प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में सोनभद्र की प्रगति अत्यन्त खराब होने पर मण्डलायुक्त द्वारा परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को प्रतिकुल प्रविष्टि देने का दिया निर्देश





तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र

       8382048247




 


मण्डलायुक्त द्वारा विकास कार्यो, राजस्व वसूली एवं कानून व्यवस्था के प्रगति की गयी समीक्षा 




मीरजापुर 21 सितम्बर बुधवार को पथरहिया स्थित आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल  योगेश्वर राम मिश्र एवं उप पुलिस महानिरीक्षक  राकेश प्रकाश सिंह के द्वारा  आयुक्त कार्यालय के  सभागार में शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो से सम्बन्धित बिन्दुओ पर प्रगति समीक्षा, कानून व्यवस्था, कर करेत्तर, राजस्व वसूली, नगर विकास, सिचाई, सड़को का निर्माण व मरम्मत सहित अन्य विकास कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी  दिव्या मित्तल, भदोही के जिलाधिकारी  गौरांग राठी, व सोनभद्र के चन्द्र विजय सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, भदोही, अपर आयुक्त प्रशासन  रमेश यादव, संयुक्त विकास आयुक्त  सुरेश चन्द्र मिश्र, वन संरक्षक, अपर जिलाधिकारी   शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र व भदोही के अलावा के अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में आयुक्त ने विद्युत की समीक्षा करते हुये सरकारी विभागो में विद्युत बिल वसूली प्रतिशत जनपद मीरजापुर में 54.23 प्रतिशत, भदोही में 34.61 प्रतिशत एवं सोनभद्र में 70.22 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि जनपद मीरजापुर व भदोही में प्रगति कम सुधार लाने का निर्देश दिया।  विद्युत ट्रिपिंग अभी तक ठीक न कराने जाने नाराजगी व्यक्त करते हुये ठीक  कराने का निर्देश दिया गया। निवेश मित्र पोर्टल पर तकनीकी सम्भाव्याता एवं प्राक्कलन हेतु जनपद मीरजापुर में 05, भदोही में एक व सोनभद्र में 04 आवेदन पत्र लम्बित है जिसे समय से निस्तारण कराने का निर्देश दिया। झटपट पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों में लम्बित पार्थना पत्र जनपद मीरजापुर में 73, भदोही में 02 सोनभद्र में 128 हैं। जिसे समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। सिचाई विभाग की समीक्षा में मण्डल के तीनो जनपदो में सिचाई विभाग द्वारा मनरेगा अन्तर्गत प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित कर दिया गया है किन्तु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृत नही किया गया हैं। मण्डलाुयक्त ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रस्ताव को तत्काल नियमानुसार स्वीकृति प्रदान करते हुये अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जाय। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में जनपद मीरजापुर में एन0एच0ए0आई0 का जनपद में गत वर्ष एक सड़क के निर्माण कार्य अवशेष है गत बैठक में कार्य प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये गये थे किन्तु अभी तक वित्तीय एवं भौतिक प्रगति शून्य बताया गया।  जनपद मीरजापुर में प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग द्वारा कुल 25 सड़के अवशेष जिसकी कुल लम्बाई 70.40 किलोमीटर है अभी तक मात्र 06 सड़को कार्य पूर्ण है शेष सड़को का निर्माण शीघ्र कराने का निर्देश दिया गया। लोक निर्माण विभाग के द्वारा 22 सड़को निर्माण कराया जाना है जिसकी कुल लम्बाई 32.24 किलोमीटर हैं। जिसमें 05 सड़को का का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं शेष निर्माण जल्द से जल्द से करा दिया जायेगा। जनपद भदोही में लोक निर्माण विभाग द्वारा 08 सड़को का निर्माण कराया जा रहा है जिसके एक भी सड़क पूर्ण नही हैं। जिला पंचायत द्वारा 04 सड़को का निर्माण कराया जाना है जिसके सापेक्ष 03 सड़को निर्माण पूर्ण एवं सड़क निर्माण कार्य अवशेष हैं।  जनपद सोनभद्र प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग को 57 सड़को के सापेक्ष 31 सड़को निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया एवं 26ा सड़को का निर्माण अवशेष हैं। निर्माण खण्ड लोक निर्माण विभाग के द्वारा 16 सड़को के सापेक्ष 09 पूर्ण 07 सड़क अवशेष हैं। निर्माण खण्ड-2 के द्वारा 16 सड़को के सापेक्ष 04 सड़क पूर्ण तथा 12 सड़को का निर्माण कार्य अवशेष हैं। सभी सड़को का कार्य योजना बनाकर समय के अन्तर्गत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। 

बैठक में सेतु निगम, कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पशुपालन, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण एवं शहरी मुख्यमंत्री आवास, पशुपालन विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि के भी प्रगति की समीक्षा की गयी। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22  सोनभद्र में प्रगति अत्यन्त खराब होने पर मण्डलायुक्त द्वारा परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को प्रतिकुल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया गया। पंचायती राज विभाग को निर्देशित किया गया कि तीनो जनपदो में अवशेष पंचायत भवनो का निर्माण पूर्ण करा लिया जाय। जहाॅ जमीन विवाद हो तत्काल निस्तारण करा लें।  मनरेगा के तहत कराये जाने वाले कार्यो में भदोही जनपद की खराब प्रगति बतायी गयी।  जल निगम, खाद्य एवं रसद विभाग, मत्स्य विभाग? उद्यान, समाज कल्याण, पिछ़डा वर्ग, बाल विकास पुष्टाहार, कौशल विकास कार्यक्रम, बेसिक शिक्षा, सूक्ष्म लघू आदि की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बाल विकास पुष्टाहार के तहत पोषण अभियान में बताया गया कि जनपद भदोही में गत माह की प्रगति यथावत दिखाया गया है पोषण अभियान में चिहिन्त बच्चो के सापेक्ष कृत कार्यवाही में मण्डल की प्रगति 78.85 प्रतिशत है जिसे बढ़ाने का निर्देश दिया।  स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अस्पतालो में स्वास्थ्य सुविधाये उपलब्ध कराने जननी सुरक्षा के लाभार्थियो एवं आशाओ के मानदेय का भुगतान समय से कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में राजस्व वसूली के तहत कहा गया कि पांच वर्ष से अधिक समय से लम्बित वाद के निस्तारण में प्राथमिकता से तेजी लायी जाय। भू माफकिया तथा अतिक्रमकर्ता के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही तथा खन्न पट्टो के अवशेष स्थलो का पट्टा आवंटन प्राथमिकता पर किया जाय। कानून व्यवस्था की समीक्षा के तहत नवरात्र मेला पर विशेष बल देते हुये श्रद्धालुओ सुविधा के लिये समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।


जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक के द्वारा मेला के दृष्टिगत घाटो व प्रमुख मार्गो पर भ्रमण कर किया गया निरीक्षण


प्रशासनिक भवन में बैठक कर कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की गयी समीक्षा


यात्रियो की सुविधा व सुरक्षा के लिये अग्रिम आदेशो तक चार घाट पर ही गंगा स्नान की अनुमति


गंगा के बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत शेष छोटे बड़े सभी घाट अग्रिम आदेशो तक रहेगा प्रतिबन्धित

 

यात्रियो से अपील गंगा में बढ़ते जल स्तर को देखते हुये लगाये गये बैरीकेटिंग के अन्दर ही करे स्नान -जिलाधिकारी


मीरजापुर 21 सितम्बर बुधवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा आज नवरात्र मेला के दृष्टिगत विन्ध्याचल के प्रशासनिक भवन में अधिकारियेा के साथ बैटक कर मेला के दृष्टिगत कराये जा रहे विभिन्न विभागो के कार्यो के प्रगति के बारे में बिन्दुवार जानकारी ली गयी।

बैठक के पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा गंगा घाटो सहित कोतवाली मार्ग, पुराने वी0आई0पी0 मार्ग, न्यू0वी0आई0 मार्ग, पक्का घाट मार्ग सहित अन्य गलियो व स्थलो पर कराये जाने वाले कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया। घाटो के निरीक्षण के दौरान गंगा नदी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुये एवं यात्रियो के सुविधा व सुरक्षा के लिये गंगा स्नान हेतु पक्का घाट, अखाड़ा घाट, दीवान घाट तथा श्रीशिवदुर्गा घाट खुला रहेगा। जिस पर स्नान करने की अनुमति प्रदान की गयी हैं। गंगा में  जल स्तर में वृद्धि के दृष्टिगत शेष सभी छोटे बड़े घाटो पर स्नान के लिये अग्रिम आदेशो तक पूर्णतया रोक लगा दिया गया हैं। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आने वाले दर्शनार्थियो से अपील करते हुये कहा है कि जल स्तर वृद्धि को देखते हुये प्रयास करे कि बच्चे, वृद्ध लोगो को गंगा घाटो पर नदी में न उतारा जाय तथा अन्य लोग स्नान के लिये खोले गये घाट पर जाकर गंगा में लगाये गये बैरीकेटिंग के अन्दर ही स्नान करें। उन्होने कहा कि प्रतिबन्धित घाटो पर यात्री किसी भी दशा में न जाये और अग्रिम आदेशो तक वहाॅ जाने की अनुमति प्रदान नही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा बरतर तिराहे से दूधनाथ तिराहे तक मार्गो का मरम्मत तथा कोतवाली रोड पर मार्ग का समतीकरण के कार्य पूर्ण होने पर अधिशाषी अभियन्ता गंगा प्रदूषण एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका की प्रशंसा करते हुये अन्य कार्येा को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अष्टभुजा पहाड़ी पर समुचित प्रकाश व्यवस्था 23 सितम्बर की सांय तक तथा अन्य विभागो के द्वारा कराये जाने वाले कार्य 22 सितम्बर  की सांय तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाय। उन्होने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी। घाटो पर पर्यापत प्रकाश व्यवस्था हाइ्र्र मास्क व्यवस्था के साथ-साथ एनाउंयमेट करायी जाय। रोडवेज एवं रेलेव स्टेशनो पर यात्री सहायता केन्द्र बनाया जाय तथा रेलवे स्टेशन पर सह सुनिश्चित करे कि मेला के दौरान आये मौके पर किसी भी दशा में प्लेट फार्म का परिवर्तन नही किया जायेगा। पेयजल हेतु टैंकरो तथा हैण्डपम्पो की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओ के लिये चिकित्सको की उपलब्धता तथा दवाईयो की उपलब्धतता सुनिश्चत करा ली लाय। 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत मुख्यालय पर पत्राचार कर अनुमति प्राप्त कर ली जाय तथा अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था मेला में करायी। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, खाद्य सुरक्षा, दुग्ध विकास भी समीक्षा कर कार्य समापिदत कराने का निर्देश दिया गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि घूम रहे पशुओ को पकड़कर गौशालाओ में भेजा जाय। 23 सितम्बर  के बाद मेला क्षेत्र में कोई पशु न दिखायी दे यह व्यवस्था सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित सम्बनिधत अधिकारी उपस्थित रहें।



मीरजापुर 21 सितम्बर बुधवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। जिसमें चारो तहसीलों के भूतपूर्व सैनिको / आश्रितो ने हिस्सा लिए और अपनी अपनी समस्याओं से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर जनपद के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहें। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त पूर्व सैनिकों / आश्रितों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनी और उनके निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए। मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी आदेश दिया कि सभी प्रार्थना-पत्रों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाय।  कार्यक्रम के संयोजक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (नौसेना) राजीव रंजन सिन्हा (अ०प्रा०) ने समस्त भूतपूर्व सैनिकों / आश्रितों तथा आये हुए अधिकारियों के आभार व्यक्त किये।  


मीरजापुर 21 सितम्बर बुधवार को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। जिसमें चारो तहसीलों के भूतपूर्व सैनिको / आश्रितो ने हिस्सा लिए और अपनी अपनी समस्याओं से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया। इस अवसर पर जनपद के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहें।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति