नाबालिग लड़की को डान्स सिखाने के बहाने,बहला फुसलाकर कर नशीली दवा खिलाकर अपने साथ बाम्बे ले जाने वाला “इमरान” गिरफ्तार

 सोनभद्र 




तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र

       8382048247

रॉबर्ट्सगंज थाना स्थानीय पर पंजीकृत,मु0अ0सं0-0723/2022 मे वांछित “इमरान अंसारी”हुआ गिरफ्तार


17 वर्षीय नाबालिग लड़की वर्ष को डान्स सिखाने के बहाने से बहला फुसलाकर नशीली दवा खिलाकर अपने साथ बाम्बे (मुम्बई) ले जाकर बन्धक बनाकर बलात्कार करना व अप्राकृतिक दुष्कर्म करना मार पीटकर हाथ तोड़ देना तथा जातिसुचक शब्द पासी नीच जैसे शब्दों का प्रयोग करते गुए गाली देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-723/22 धारा 376,377,363,343,328,323,504,325 भादवि व 3/4 पाक्सो एक्ट


व 3(2)5, 3(1)ध एससी एसटी एक्ट बनाम इमरान अंसारी( मुस्लिम, उम्र करीब 22 वर्ष) पुत्र समसेर अन्सारी निवासी दण्डईत बाबा मन्दिर के बगल में बने आवास के कमरा नं0-506 कांशीराम आवास थाना रा0गजं जनपद सोनभद्र पंजीकृत की गयी। मुखबिर की सूचना पर राबर्ट्सगंज से उक्त घटना कारित करने वाले वांछित अभियुक्त को पकड़ लिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध