स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही फिर आई सामने 4 महीने की प्रेग्नेंट महिला की हुई मौत

 सोनभद्र के मधुपुर के घटना 





तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र


      8382048247

अवैध तरीके से संचालित अस्पताल में जच्चा बच्चा को गंवानी पड़ी जान कागजों पर हो रही स्वास्थ्य विभाग की छापा  कुछ भी नहीं हो रही  कार्यवाही से लगातार मामलों में हो रही बढ़ोतरीरावर्ट्सगंज कोतवाली थाना अंतर्गत मधुपुर/नोगढ़ के पास अवैध क्लिंनिक में जच्चा बच्चा की हुई इलाज हालत गम्भीर देखते उरमौरा में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया परिजनो ने भर्ती यहां भी कुछ सुधार न होने पर महिला को भेजा गया बीएचयू वहां भी दो घण्टे इलाज के बाद एक प्राइवेट में कराया भर्ती स्थिति सुधार नही हुई 2: 30 बजे महिला की मौत हो गयी। झोला छाप डाक्टर चट्टी चौराहे पर अपनी दुकानें चलाने में जुटे हुए है।


फर्जी डाक्टर अपनी अवैध कमाई का जरिया बनाया है। स्वास्थ्य विभाग कब तक अपनी बाहबाहि लूटेगा एक नमूना इधर फिर आ गया ।एक तरफ हॉस्पिटल सील होता है दूसरी तरफ खुल जाता है। सूचना पर पहुचे चौकी इंचाज सुकृत ने बताया कि निवासी – नागनार हरैया का है मामला परिजनों से जानकारी लिया तो बताया कि हॉस्पिटल पर कार्यवाई हो जिससे कि हमारे पत्नी की मौत हुई है। 

आरटीआई कार्यकर्ता कमलेश पांडेय ने चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ककराही हिन्दुआरी से  से मधुपुर सुकृत रामगढ़  झोलाछाप डॉक्टरों को प्रभारी जी को पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग अभी तक ककराही प्रभारी  सीएमओ साहब को पत्र दिए और मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दर्ज करवाएं फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है भरोसे के साथ अवगत कराना है की मिलीभगत से झोलाछाप रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है बढ़ता जा रहा है

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति