जनपद के नोडल अधिकारी ने हिन्दुआरी व पेटराही में अमृत सरोवर, ग्राम-लोढ़ी के पंचायत भवन का किया निरीक्षण


 

जनपद के नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने आज ने ग्राम हिन्दुआरी ब्लाक राबर्ट्सगंज पहुंचकर निर्माणाधीन अमृत सरोवर के कार्यों की प्रगति को देखा तो कार्य में तेजी लाने के निर्देश दियें, इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर के निर्माण हेतु बनाये गये नक्शा, स्टीमेट को देखा और जे0ई0 एम0आई0 व तकनीकी सहायक से अमृत सरोवर की डिजाइन के सम्बन्ध में पूछा, तो वह मौके पर डिजाइन को उपलब्ध नहीं करा सके, जिस पर नोडल अधिकारी ने जे0ई0एम0आई व तकनीकी सहायक को विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दियें। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम लोढ़ी के पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम के पंचायत सहायक द्वारा बनाये जा रहे गोल्डेन कार्ड के सम्बन्ध में जानकारी ली, इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने गोल्डेन कार्ड के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया, सीधा संवाद के दौरान गोल्डेन कार्ड के लाभार्थी महिलाओं ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा जो यह सुविधा प्रदान की गयी है, इसके माध्यम से हम लोगों का पांच लाख रूपये तक ईलाज मुफ्त हो रहा है और हमें किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं हो रही है। इसी प्रकार से नोडल अधिकारी ने ग्राम पेटराही के अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया और उसके नक्शा, स्टीमेट और डिजाइन को देखा और मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि तालाब पर एक हाईमास्ट लाईट की व्यवस्था करा दी जाये, जिससे लोगों को शाम में किसी तरह की समस्या न हो, इस दौरान नोडल अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि अमृत सरोवर व अन्य विकास सम्बन्धित कार्यों को बेहतर ढंग से पर्वेक्षण किया जाये और विकास से सम्बन्धित जुड़े अधिकारी अपने कार्यों में तेजी लायें। इस दौरान जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, जे0डी0सी0 श्री सुरेश चन्द्र मिश्रा, जिला विकास अधिकारी श्री शेषनाथ चैहान, परियोजना निदेशक श्री आर0एस0 मौर्या, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री विशाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज श्री उमेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति