कोतवाली पुलिस ने दो रेत तस्कर को बनारस से किया गिरफतार।




फर्जी टी.पी. से करते थे रेत बिक्री दोनो आरोपी थे साल भर से फरार।(बैढ़न) : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को दिनांक 22/07/2021 को सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बेवदी, थाना रघुनाथ नगर जिला बलरामपुर (छ.ग.) से चार ट्रक रेत लोड करके फर्जी टी.पी. तैयार कर बैढन से उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले है। 


कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे को मुखबिर से सूचना मिली जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर तत्काल कार्यवाही हेतु कोतवाली से पुलिस टीम रवाना किया गया। जो कि ग्राम बरहपान स्टेडियम के पास चार ट्रक क्रमांक UP 65 GT 0641, UP 64 AT 7741, UP 65 HT 0741 एवं UP 50 AT 9389 सभी ट्रको में रेत होना पाया गया एवं ट्रक के चालाको से रेत लोड होने के संबंध में दस्तावेज मांगा गया। उक्त दस्तावेजो का जांच किया गया तो पाया गया कि सभी दस्तावेज फर्जी है तथा रेत के संबंध में जानकारी लिया गया तो सभी ट्रक के चालको द्वारा बताया गया कि ग्राम बेंवदी में संचालित सितोष कुमार रेत भंडारण से रेत खरीददारी करना बताये तथा प्रथम दृष्टया में उपरोक्त ट्रको के सभी दस्तावेज फर्जी होने के कारण चारो ट्रक के चालक एवं टी.पी. जारी कर्ता अनीष कुमार पाण्डेय के विरूद्ध अपराध क्रमांक 888/21, 889/21,890/21, 891/21 धारा 379, 414, 420, 467, 468, 471, 120बी, भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।


चारों ट्रक के चालक एवं टी.पी. जारी कर्ता अनीष कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया था तथा मामले के मुख्य आरोपी जीतेन्द्र यादव उर्फ सत्यनारायण यादव, गुडडू सोनकर उर्फ जीतेन्द्र सोनकर दोना निवासी बनारस (उ०प्र०) एवं प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी सुआरपारा, जिला सरगुजा (छ.ग.) के फरार हो गये थे। जिनकी लगातार पता तलास कोतवाली पुलिस कर रही थी तथा उपरोक्त फरार आरोपियों के घर में दबिस दी गई थी लेकिन आरोपी शातिर होने के वजह से फरार हो जाते थे।


दिनांक 22/09/2022 थाना प्रभारी बैढन अरुण पांडेय को सूचना प्राप्त हुआ कि मामले के फरार आरोपी जीतेन्द्र यादव (उर्फ) सत्यनारायण यादव, पिता विमल प्रसाद यादव उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम लटौनी, थाना चौबेपुर, जिला बनारस (उत्तर प्रदेश), गुडडू सोनकर (उर्फ) जीतेन्द्र सोनकर, पिता गंगा सोनकर उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम रसूलगढ, थाना सारनाथ, जिला बनारस (उत्तर प

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति