कलेक्टर ने किया राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन



सिंगरौली 23 सितम्बर 2022/कार्यालयीन एवं प्रशासनिक कार्य संपादन को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारिओ के मध्य पूर्व में जारी कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए निम्नानुसार कार्य विभाजन किया गया है। जिसके तहत ऋषि पवार, सयुंक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी सिंगरौली को व्यवहारवाद शाखा (न्यायालयीन कार्य शाखा), अधीक्षक शाखा, सहायक अधीक्षक (सामान्य), सहायक अधीक्षक (राजस्व), सहायक अधीक्षक (कार्यपालिक),स्टेनों शाखा,आवक जावक शाखा के साथ ही प्रभारी अधिकारी जिला चिकित्सालय, जिला सिंगरौली का प्रभार सौपा गया है।एसडीएम को रुपये 25 हजार की सीमा तक शाखा से सम्बन्धित कार्यों के देयकों के भुगतान की स्वीकृत का अधिकार भी कलेक्टर द्वारा प्रदान किया गया।

वहीं श्री बी. पी. पाण्डेय सयुंक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी माड़ा को निम्नानुसार कार्य का आवंटन किया गया है। जिसके तहत  संयुक्त कलेक्टर श्री पाण्डेय को लोक सूचना अधिकारी/सूचना का अधिकार शाखा,जन शिकायत निवारण शाखा,जन संपर्क शाखा,सी. एस. आर. शाखा, लोक सेवा प्रबंधन शाखा,ई गवर्नेस शाखा,सी. एम. हेल्प लाईन शाखा,जनसुनवाई शखा,राजस्व/आंग्ल शाखा,अभिलेखागार, प्रतिलिपि शाखा,समाधान एक दिवस, सामान्य अभिलेखागार, जनगणना शाखा के साथ ही प्रभारी अधिकारी बाल श्रमिक की पहचान एवं इंडस योजना, रुपये 25 हजार की सीमा तक शाखा से सम्बन्धित कार्यों के देयकों के भुगतान की स्वीकृत का अधिकार, कलेक्टर कार्यलय में कार्यरत समस्त कर्मचारियों/शाखा प्रभारियों के कार्यों का निरिक्षण एवं पर्यवेक्षण , लोक सभा/राज्य सभा विधान सभा प्रश्नों के लिए नोडल अधिकारी को दायित्व भी सौपा गया ।

कलेक्टर द्वारा राजेश कुमार शुक्ला, सयुंक्त कलेक्टर जिला- सिंगरौली  को भू-अर्जन एवं पुनर्वास शाखा, वित्त शाखा,नजारत,वाहन शाखा, एन. आई .सी. शाखा,शिकायत शाखा,स्टेशनरी शाखा,रीडर टू कलेक्टर,राजस्व शाखा, वसूली शाखा/ ब्रिस्क आर. आर.सी, नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन शाखा, राहत,शाखा,राजस्व लेखा शाखा,धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व शाखा,सामान्य शाखा,एस डब्ल्यू  शाखा, एस डब्ल्यू बी. एन. शाखा, निरीक्षण शाखा,दंगा पीड़ित, कलेक्टर स्थापना शाखा,भू- अभिलेख शाखा,

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति