प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराये :-कलेक्टर



सिंगरौली 23 सितम्बर 2022/केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का शतप्र तिशत लाभ पात्र हितग्राही को दिलाये जाने हेतु 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा आशीर्वाद अभियान का आयोजन कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर योजनाओं के लाभ से छुटे हुए हितग्राहियों को चयनित कर लाभान्वित कराया जा रहा है । आज कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा देवसर क्षेत्रा अंतरर्गत के ग्राम पंचायत बेलगावं एवं कछरा  में आयोजित शिविर में पहुंचकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराया गया उन्होंने उपस्थित अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिए कि कोइ भी हितग्राही लाभ से वंचित न रहे कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित हितग्राहियों को संबोंधित करते हुए विस्तार पूर्वक केंद्र एवं प्रदेश सरकार के योजनाओं के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए कहा कि आप सभी अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड भी बनवाएं ताकि गंभीर बीमारियों का इलाज हेतु सहायता प्राप्त हो सके उन्होंने ने किसानों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपना किसान क्रेडिट कार्ड अवश्य बनवाएं । क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु किसान के पास खेती योग्य जमीन होना चाहिए ।

कलेक्टर ने बताया कि आवेदक का आधार कार्ड हो जमीन का खसरा ऋणपुस्तिका की छायाप्रति, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साईज की फोटो के साथ अपना आवेदन बैंक में जमा करे ताकि किसान क्रेडिट योजना का लाभ प्राप्त हो सके । कलेक्टर ने आत्मनिर्भर बनाने हेतु मुख्यमंत्री उद्दमक्रामी योजना के लाभ के सम्बन्ध में जानकारी दी। शिविर के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्यकार्य पालन अधिकारी  अनुराग मोदी सम्बन्धित पंचायतों के सरपंच सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति