सुलतानपुर। जिला जज जेपी पाण्डेय ने देहली ग्राम सभा प्रधान पद के लिए पड़े मतों की फिर से गिनती पर रोक लगा दी है। बल्दीराय के एसडीएम ने 28 अगस्त को पुनर्मतगणना कराने के आदेश दिए थे।



तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय 

धनपतगंज ब्लॉक की देहली ग्राम सभा का प्रधान पद पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित था। मतों की गिनती में धांधली का आरोप लगाकर पूर्व प्रधान विशाल शुक्ला ने एस डीएम बल्दीराय की कोर्ट में चुनाव याचिका दायर कर कहा कि कि वे प्रधान पद उम्मीदवार इंद्रावती के चुनाव एजेंट व ग्राम सभा के वोटर हैं। मतदान पांच बूथों पर हुआ, लेकिन दो बूथ पर पड़े मतों की गिनती के आधार पर परिणाम घोषित कर अनियमितता की गई है। यही परिणाम निर्वाचन आयोग की वेबसाइट व अंतिम गणना सूची में भी दर्ज है। इस पर एसडीएम ने 28 सितंबर को वोटों की फिर से गिनती के आदेश दिए थे। एसडीएम के आदेश के खिलाफ अरविंद ने जिला जज की कोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दायर की। जिला जज जय प्रकाश पांडेय ने अधिवक्ता सुधांशु श्रीवास्तव व नरोत्तम शुक्ल की बहस सुनने के बाद अगली सुनवाई तक पुनर्मतगणना पर रोक लगा दी है।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध