सुलतानपुर-महिला सिपाही के यौन शोषण मामले में इंस्पेक्टर नीशू तोमर जिला न्यायालय के पास से लिये गये हिरासत में,ले जाये गये




तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय  



 महिला थाने।सूत्रों के मुताबिक न्यायालय परिसर के बाहर से पकड़े गए निरीक्षक नीशू तोमर,मिली जानकारी के मुताबिक आज गुपचुप तरीके से सरेंडर करने के जुगाड़ में थे नीशू तोमर,पर कोर्ट के निर्धारित समय से विलम्ब होने की वजह से नही कर पाये सरेंडर।सूत्रों के मुताबिक सरेंडर करने में सफलता न मिलने के बाद नीशू तोमर किसी से कर रहे थे वार्ता,तभी महिला थाने की पुलिस को लग गई भनक,महिला थाना प्रभारी मीरा कुशवाहा ने घेराबन्दी कराकर कोर्ट परिसर से बाहर निकलते ही नीशू तोमर को सिपाहियों की मदद से लिया हिरासत में,सूत्रों के मुताबिक पीड़िता को भी बुलाकर विवेचक ने ली जानकारी,आरोपी इंस्पेक्टर से भी पूछतांछ जारी।काफी समय से चल रहा था नीशू तोमर और महिला सिपाही से जुड़े मामले में कागजी खेल,विवेचना पर सवाल उठने के बाद नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय से छिन गई थी विवेचना,जिला न्यायालय में सीजेएम कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक मॉनिटरिंग अर्जी देकर सतही विवेचना पर पीड़िता सिपाही ने उठाया था सवाल,सूत्रों के मुताबिक जिले के उच्चाधिकारियों व विवेचक से हाईकोर्ट ने मांगी थी विवेचना से जुड़ी प्रोग्रेस रिपोर्ट।नगर कोतवाली में पीड़िता सिपाही ने दर्ज कराया था मुकदमा,आरोपी निरीक्षक को हिरासत में लेने की बात पर बयान देने से कट रहे पुलिस विभाग के जिम्मेदार अफसर।

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न