बालश्रम की रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाया जा रहे अभियान

 



आज दिनांक 29.09.2022 को बालश्रम की रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाया जा रहे अभियान के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्या0)सोनभद्र के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में AHTU सोनभद्र व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शहर क्षेत्र कस्बा रॉबर्ट्सगंज में बाल श्रम रोकथाम अभियान चलाया गया, जिसमें 20  दुकानों को चेक किया गया  चेकिंग के दौरान 06 नाबालिग बच्चे बालश्रम करते पाए गए , इन्हें बाल श्रम से मुक्त कराते हुए इनके नियोक्ताओं को श्रम विभाग द्वारा निरीक्षण नोट जारी किया गया । चेकिंग के दौरान सभी दुकानदारों को बालश्रम न कराने हेतु जागरूक किया गया । संचालित ढाबा, होटल ,दुकानों आदि की चेकिंग की गयी तथा मालिकों को हिदायत दी गयी कि किसी भी दशा में बाल श्रम ना कराए अभियान में AHTU से प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव,  आरक्षी अमन द्विवेदी ,आरक्षी   धनंजय  यादव ,महिला आरक्षी शालिनी वैश्य, श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुयश  पाण्डेय  ने प्रतिभाग किया ।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध