अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन रीवा श्री वेंकटेश्वर राव का दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण एवं सैनिक दरबार आयोजित....



दिनांक 22-09-2022 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वेंकटेश्वर राव ने पुलिस लाईन पचौर का वार्षिक निरीक्षण किया । प्रातः 10 बजे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री वेंकटेश्वर राव का पुलिस लाईन पचौर में आगमन हुआ। वार्षिक निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परेड की सलामी दी गई तत्पश्चात प्लाटूनों का निरीक्षण किया इसके बाद मार्चपास्ट करते हुये सलामी दी गई । इसके बाद वाहनो का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात बलवा ड्रील का अभ्यास किया जिसके संचालक एस.डी.ओ.पी. मोरवा श्री राजीव पाठक रहे । 


इसके बाद पुलिस लाईन में बने नवीन पुलिस आवासो का भी निरीक्षण कर दो दिवस में आवंटन करने हेतु निर्देशित किया गया किया इसके बाद सैनिक सम्मेलन भी आयजित किया जिसमें पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीयो कि समस्य़ओ को सुना गया एवं त्वरित निराकरण की कार्यवाही की गई ।


 समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियो को आदेशित किया गया की स्कुल के वाहनो में सम्पूर्ण सुविधा होनी चाहिये जिसके लिये निरंतर वाहनो की चेकिंग कि जाये एवं स्कुलो में जाकर वाहनो के संबंध में जानकारी दि जाये तथा थाना/चौकि में आने वाले फरियादियो से सालिनता पूर्वक व्यवहार किया जाये। 


 निरीक्षण में सी.एस.पी. श्री देवेश पाठक, एस.डी.ओ.पी.श्री राजीव पाठक, निरीक्षक श्री अरुण पाण्डेय, यु.पी. सिंह, आर.पी.सिंह, रावेद्र दिवेदी, मनीष त्रिपाठी, सूबेदार आषिश तिवारी एवं समस्थ थाना / चौकि क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति