मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविर में योजनाओं का आगे आकर लाभ उठाए पात्र हितग्राहीः-सुभाष राम चरित्र वर्मा

 


शिविर के दौरान प्रत्येक पात्र हितग्राही को चिन्हित कर दिया जायेगा योजनओ का लाभः- कलेक्टर

कलेक्टरसिंगरौली 21 सितम्बर 2022/ देवसर विधान सभा के विधायक श्री सुभास राम चरित्र वर्मा ने कहा कि जिले में संचालित मुख्यमंत्री जन सेवा के अभियान के शिविरों में सामिल होकर प्रत्येक पात्र हितग्राही केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का  लाभ प्राप्त करे। उन्होने कहा कि शिविर का आयोजन दो चरणो में किया जायेगा। इसी क्रम में  प्रथम चरण में आयोजित शिविर के दौरान पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर उनकी पात्रता अनुसार शासन की योजनाओ से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी  द्वारा आनेक  जनकल्याणकारी योजनायें संचालित कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित काराया जा रहा है साथ ही लाभ से वंचित रहे हितग्राहियों का सर्वे कराया जाकर उन्हें लाभ दिया जा रहा है।

उन्होने कहा कि  कोइ भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित नहीं रहेगा  हर गरीब को लाभ मिलेगा । उन्होने जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक श्री सुभास रामचरित्र वर्मा ने कहा कि 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक यह अभियान चलेगा कोइ भी पात्र व्यक्ति शिविर में अपना आवेदन देकर पात्रता अनुसार योजना का लाभ प्राप्त कर कता है। विदितों की आज देवसर जनपद क्षेत्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखरी टोला में देवसर विधान सभा के विधायक श्री सुभास रामचरित्र वर्मा जिला पंचायत की अध्यक्ष सोनम सिंह कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंन्द्र कुमार सिंह उपस्थिति में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का आयोजन हुआ ।

शिविर में कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने कहा कि प्रथम चरण में आयोजित शिविर के दौरान पात्र हितग्राहियों को चिन्हित कर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है यह अभियान दो चरणों में संचालित होगा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनों के लाभ से कोइ भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे । कलेक्टर ने कहा कि अभियान के दौरान मुख्यमंत्री पथ विक्रेता के हितग्राही, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, कल्याणी पेंशन, पत्रता पर्ची, उज्वला योजना, कर्मकार योजना  संवल सहित  जिन हितग्रा

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति