जेल में बन्द बन्दी की हार्ट अटैक से मौत




शाहजहांपुर जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध अवस्था में मौत। नाबालिग से रेप के आरोप में जेल में बंद था आरोपी। पिछले 2 वर्षों से शाहजहांपुर जिला कारागार में बंद था राजेश। मृतक बंदी के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप। मृतक के परिजनों का आरोप कि वादी पक्ष ने जेल प्रशासन के साथ मिलकर की हत्या। थाना राम चंद्र मिशन के ग्राम रौसर कोठी का रहने वाला था मृतक राजेश। दूसरी तरफ शाहजहांपुर जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि जेल में बंद बंदी राजेश की तबीयत रात में अचानक खराब हो गई थी। जिसको जेल के एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा गया था। आज दोपहर इलाज के दौरान बंद बंदी की जिला अस्पताल में मौत हो गई । डॉक्टरों की माने तो हार्ट अटैक के चलते बंदी की मौत हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न