थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार का सराहनीय कार्य

 👉सहारनपुर खबर,,,,





➡️लोहानी सराय निवासी गुमशुदा 25 वर्षीय शाहबाज को काफी दौड़ धूप करने के बाद,किया सकुशल बरामद


*➡️अपने बेटे को सकुशल देख,मां ने थाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी व उनकी पुरी पुलिस टीम का दिल से किया,शुक्रिया अदा*


*➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक की पुलिस का सराहनीय क़दम*


*सहारनपुर*/

कल लोहानी सराय निवासी शाहबाज बिना बताए घर से कहीं चला गया था,सभी रिश्तेदारो मे मालूमात करने के बाद भी,जब शाहबाज का कोई अता पता नहीं लगा,तो रोती बिलखती मां ने थाना कुतुबशेर पहुंचकर इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी को अपने 25 वर्षीय बेटे के लापता होने की की जैसे ही सूचना दी,तो थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी ने एक पुलिस टीम का गठन कर गुमशुदा हुए शाहबाज की तलाश मे लगा दी,घंटों मशक्कत के बाद इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने अपने मुकाम पर पहुंच लापता हुए शाहबाज को चंद ही घंटो में सकुशल बरामद कर,किया परिजनों के सुपुर्द।बेटे को अपने सामने सकुशल देख मां ने कामयाब पुलिस टीम का जताया आभार।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न