संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यालयों में अधिकारियों/कर्मचारीगण को दिलाई गई शपथ

 



आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त व कलेक्ट्रेट में मुख्य राजस्व अधिकारी ने दिलाई शपथ 


मीरजापुर 26 नवम्बर रविवार को संविधान दिवस के अवसर पर जनपद के सभी कार्यालयों में संविधान दिवस के प्रति अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी तथा संविधान में निहित मूल्यो और आदर्शों तथा राष्ट्र की एकता व अखण्डता बनाये रखने के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त प्रशासन अभय पाण्डेय ने आयुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों व उपस्थित अधिवक्ताओं को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति शपथ दिलाई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने मौलिक अधिकारों व संविधान में निहित कर्तव्यों आदि से अवगत कराते हुए संविधान में राष्ट्र की एकता व अखंडता व भारत को एम सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने एवं एकता व अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिये दृढ़ संकल्पित एवं आत्मार्पित होने के दृष्टिगत शपथ दिलाई गई। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, अपर उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ यादव उपस्थित रहे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


भारत संविधान दिवस के अवसर पर प्रकाश डाला गया व संगोष्ठी का आयोजन किया गया


मीरजापुर उच्च न्यायालय इलाहाबाद, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय के सभागार में" भारत के संविधान" दिवस पर आयोजित संविधान संगोष्ठि कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अनमोल पाल विशेष न्यायाधीश / पॉक्सो  सन्तोष कुमार त्रिपाठी, अपर जिला जज चन्द्र शेखर मिश्र, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट वायु नन्दन मिश्र,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लाल बाबू यादव और डिस्ट्रीक्ट बार एसोसियेश अध्यक्ष रामकृष्ण द्विवेदी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर किया। जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण / मध्यस्थगण तथा पीएल.वी. गण व उपस्थित पत्रकार बन्धुओं को भारत के संविधान की उद्देशिका का शपथ दिलाये और सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे भारत का संविधान आज की तारीख 26 नवम्बर 1949 में राष्ट्र की एकता और अखण्डता और बंधुता को बढ़ाने के बनाया गया है इसे हम सबको एवं प्रत्येक नागरिको को अंगीकृत और आत्सात करना चाहिए और संविधान के भाग-4क के अनुच्छेद 51-क में हम लोगों के लिए ग्यारह मूल कर्तव्य भी निर्धारित किये गये है उनको भी आत्सात करने की अत्यन्त आवश्यकता है तभी संविधान उद्देशिका प्रभावी होगा।

विशेष न्यायाधीश / पॉक्सो  संतोष कुमार त्रिपाठी, अपर जिला जज  चन्द्र शेखर मिश्र तथा डिस्ट्रीक्ट बार अध्यक्ष राम कृष्ण द्विवेदी ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए भारत के संविधान के मौलिक अधिकार व कर्तव्यों पर विस्तार से प्रकाश डाले और बताया कि हम सब को अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी अनुपालन करना आवश्यक है, जिससे हमारे भारत का संविधान और सुदृढ बने। नोडल अधिकारी  बायु नन्दन मिश्र ने उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 में लागू हुआ और अन्य देशो के संविधान की तुलना में भारत का संविधान काफी सशक्त और प्रभावशाली है। भारत के संविधान के तहत देश का प्रभावी विकाश किये जा रहे है और आगे भी विकाश होते रहेगें। सचिव  लाल बाबू यादव ने उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, मध्यस्थगण, कर्मचारीगण, पी०एल०वी० व पत्रकार बन्धुओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि संविधान उद्देशिका की सार्थकता तभी होगी जब हम सब मौलिक कर्तव्यों का अक्षरशः पालन करें और विकास की ओर अग्रेसित होवे और संविधान के मौलिक कर्तव्यों का बोध तथा आत्सात नवीन पीढ़ि को भी हम सब कराये। संविधान दिवस गोष्ठी में अपर जिला जज, ई.सी. एक्ट  चन्द्रगुप्त यादव, सिविल जज (सी.डि.)आनन्द कुमार उपाध्याय, अपर सिविल जज (सी.डि.) अंजूम शैफी, न्यायिक मजिस्ट्रेट मीना अख्तार, अपर सिविल जज (जू.डि.) / एफ.टी.सी जीनत परवीन, वरिष्ठ अधिवक्ता / मध्यस्थ सुरेश कुमार त्रिपाठी,अमानुल्लाह अन्सारी, विजयशंकर अग्रवाल,पार्वती पाण्डे, संगीता सिंह,विनोद कुमार सिंह, संजय कुमार यादव,मिथलेश वर्मा, कृष्णकुमार श्रीवास्तव,धनन्जय सिंह, विष्णु सिंह, संजय कुमार,दधिचि सिंह यादव, अखिलेश कुमार दूबे, डीएलएसए व०सहा० दीपक कुमार श्रीवास्तव, नाजीर राजेश विन्द, डिप्टी नजीर विजय कुमार यादव, डी.ई.ओ. रंजीत, फन्ट आफिस, कियोस्क एवं समस्त पी.एल.वी. गण ने उपस्थित होकर संविधान का शपथ ग्रहण किए और सहयोग प्रदान किए।


मीरजापुर 26 नवम्बर रविवार विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि  विन्ध्य कॉरिडोर परियोजना हेतु जिन कास्तकारों की भूमि / प्ररिसम्पती ली गई है, उनका प्रतिकर तैयार कर दिया गया है तथा दो-दो बार प्रतिकर प्राप्त करने हेतु नोटिस भेजी जा चूँकि है, किन्तु अभी तक प्रभावित कास्तकारों द्वारा अपने भूमि व भवन का पैसा लेने के लिए प्रतिकर प्रपत्र नहीं जमा किया गया है। जिसके कारण मुवावजा की धनराशि अभी भी विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के कार्यालय में जमा है। यदि प्रभावित कृषक अपनी अपनी धनराशि नोटिस में दिए गये विवरण के आधार पर प्रतिकर प्रपत्र जमा नहीं करते है तो उनके नाम / आराजी नम्बर की बनी धनराशि को सरकार के खाते में रेवेन्यू डिपाजिट कर दिया जायेगा तथा जो भूमि अधिगृहित की गई है उस भूमि पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।



मीरजापुर 26 नवम्बर रविवार को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि पं० दीन दयाल प्रयागराज के मध्य तीसरी लाईन दोहरीकरण परियोजना हेतु जिन कास्तकारों की भूमि / प्ररिसम्पती ली गई है, उनका प्रतिकर तैयार कर दिया गया है तथा दो-दो बार प्रतिकर प्राप्त करने हेतु नोटिस भेजी जा चूँकि है, किन्तु अभी तक प्रभावित कास्तकारों द्वारा अपने भूमि व भवन का पैसा लेने के लिए प्रतिकर प्रपत्र नहीं जमा किया गया है। जिसके कारण मुवावजा की धनराशि अभी भी सक्षम प्राधिकारी / विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के कार्यालय में जमा है। यदि प्रभावित कृषक अपनी अपनी धनराशि नोटिस में दिए गये विवरण के आधार पर प्रतिकर प्रपत्र जमा नहीं करते है तो उनके नाम / आराजी नम्बर की बनी धनराशि को सरकार के खाते में रेवेन्यू डिपाजिट कर दिया जायेगा तथा जो भूमि अधिगृहित की गई है उस भूमि पर सम्बन्धित विभाग को कार्य करने हेतु आदेशित कर दिया जायेगा।


अधिसूचित क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए प्रस्तावित महायोजना की सैद्धान्तिक सहमति दी गयी एवं शीघ्र ही आपत्ति एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए महायोजना का ड्राफ्ट प्रकाशित करने का लिया गया निर्णय 


अध्यक्ष बीडा/अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा), की बैठक सम्पन्न 


मीरजापुर 26 नवम्बर रविवार भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा), भदोही के प्राधिकारी (बीडा बोर्ड) की 83वीं बैठक शनिवार को कार्यालय आयुक्त, विन्ध्याचल मण्डल के सभागार में  अमित मोहन प्रसाद, अध्यक्ष बीडा/अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम, निर्यात प्रोत्साहन, खादी, ग्रामोद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसके पूर्व मण्डलायुक्त कैम्प कार्यालय पर अपर मुख्य सचिव के पहुंचने पर मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 व जिलाधिकारी  प्रियंका निरंजन ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वावगत व अभिनन्दन किया। तत्पश्चात आयुक्त सभागार में आयोजित बैठक में गौरांग राठी, जिलाधिकारी,भदोही/मुख्य कार्यपालक अधिकारी, बीडा द्वारा बैठक में अध्यक्ष  के समक्ष बीडा की गत 82वीं बैठक में लिये गये निर्णय के सापेक्ष अनुपालन एवं बीडा की गतिविधियों एवं प्रस्तावित कार्य बिन्दुओं से अध्यक्ष को अवगत कराया गया। बैठक में बीडा के अधिसूचित क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए प्रस्तावित महायोजना की सैद्धान्तिक सहमति दी गयी एवं शीघ्र ही आपत्ति एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए महायोजना का ड्राफ्ट प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। प्राधिकरण की प्रस्तावित कारपेट सिटी फेज-2 हेतु एफ0एम0एस0 बी0एच0यू0 से चिन्हित भूमि का सर्वे, लेआउट, विकासात्मक व्यय इत्यादि के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्राप्त कर कार्यवाही किये जाने पर भी सहमति बनी। प्राधिकरण की कारपेट सिटी योजना में ऐसे आवंटी जिन्हें प्राधिकरण द्वारा उद्योग लगाने के लिए नोटिस प्रेषित करने के बाद भी उद्योग स्थापित नहीं किया जा रहा है, उनके विरूद्ध कार्यवाही किये जाने का निर्देश अध्यक्ष द्वारा दिया गया। प्राधिकरण की योजनाओं के रख-रखाव के लिए योजनाएं यथा जमुनीपुर आवासी योजना, जमुनीपुर बृहत्तर आवासीय योजना, रजपुरा आवासीय योजना, रजपुरा आवासीय योजना फेज-2, हरियांव आवासीय योजना इत्यादि को नगर पालिका परिषद, भदोही को हस्तान्तरित करने पर सैद्धान्तिक सहमति दी गयी एवं निर्देश दिया गया कि बीडा एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारी/अभियन्ता योजनाओं का संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में बकाया सर्विस चार्ज एवं किस्त की धनराशि वसूलने के लिए आर0सी0 निर्गत करने का भी निर्णय लिया गया है एवं प्राधिकरण के कार्यकलापों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में  विरेन्द्र कुमार,संयुक्त आयुक्त उद्योग, मिर्जापुर, डा0 आर0के0 उदयन, सहयुक्त नियोजक, वाराणसी, डा0 विरेन्द्र कुमार, रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेन्टर, लखन0, एकमा से  पियुष बरनवाल, निर्यातक, राजेश कुमार, निर्यातक, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद,भदोही, आई0आई0सी0टी0 से  बी0सी0 राय एवं ए0 अग्रवाल, जयनो राम, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, भदोही, वित्त विभाग के प्रतिनिधि के रूप में श्री भरत प्रसाद यादव, आशुतोष एस0 पाठक, उपायुक्त उद्योग, भदोही एवं प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित थे।


विकास खण्ड हलिया, छानबे, सिटी, सीखड़, कोन, पटेहरा कला एवं जमालपुर के दो-दो ग्राम पंचायतो में आयोजित किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा चौपाल


मीरजापुर 26 नवम्बर रविवार को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के अनुपालन में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए बीते 15.नवंबर से 26.जनवरी.2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के क्रम जनपद के 07 विकास खण्डों के कुल 14 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड हलिया़ में ग्राम पंचायत हथेड़ा, नदना, विकास खण्ड-छानबे में ग्राम पंचायत सेमरी, विसहड़ा कला, विकास खण्ड सिटी में ग्राम पंचायत टाडा, वीरपुर विकास खण्ड-सीखड़ के ग्राम पंचायत ख्रैरा, भटेवरा, विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत रामपुर, बल्लीपरवा, विकास खण्ड पटेहरा कला के ग्राम पंचायत बेदौली, कुसम्हा एवं विकास खण्ड- जमालपुर के ग्राम पंचायत मथना, बरी सलाहपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम आयोजित हुआ। जनपद के 14 ग्राम पंचायतों में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा सम्बन्धित नामित नोडल अधिकारी के पर्यवेक्षण में की गयी। सभी 14 ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा 05 स्टाल लगाये गये, उन स्टालों पर प्रदर्शन के साथ ही उपस्थित जन समूह को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी तथा आन स्पाट पंजीयन आन लाइन आवेदन की कार्यवाही की गयी। विभिन्न सांस्कृतिक गति-विधियां आयोजित की गयी। आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में  प्रमुख क्षेत्र पंचायत/सदस्य जिला पंचायत/ ग्राम प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे। प्रत्येक विकसित भारत संकल्प यात्रा में उपस्थित विकास विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी/ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनता सहित कुल प्रतिभागियों की संख्या 3156 रही है। इस प्रकार ग्राम पंचायतों में  जनप्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यकम सम्पन्न हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आयोजित चैपाल में विभिन्न लाभार्थियों से उनकी सफलता की कहानी की जुबानी सुनाई गई जिसमें चमेली देवी निवासी ग्राम खैरा विकास खण्ड सीखड़ ने बताया कि मुझे उज्ज्वला योजना निशुल्क गैस का कनेक्शल मिला है, इससे पहले चूल्हा खाना बनाती थी जिसके काफी दिक्कत होती थी अब कोई दिक्कत नही हैं,  मैं सरकार का धन्यवाद देती हैं। मानिक चन्द्र ने बताया मुझे किसान सम्मान निधि लाभ मिल रहा हैं, धनराशि समय-समस से मिल जाने से मैं खाद बीज खरीदने में आसानी होती हैं। मैं और मेरा परिवार बहुत खुश हैं।



मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता कल


मीरजापुर 26 नवम्बर रविवार मतदाता जागरूकता 2023 के लिये चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत कल सोमवार को 27 नवम्बर  को स्थानीय विन्ध्यवासिनी पब्लिक स्कूल भरूहना में जिला प्रशासन एवं पत्रकार एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में आयोजन 09ः30 बजे से किया गया हैं। उक्त आशय की जानकारी देते हुये व्यवस्थापक/क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि मैच के आयोजन के लिये टीमो गठन करते हुये सभी तैयारिया पूर्ण करा ली गयी है। उन्होने जनपद वासियों एवं प्र्रेस प्रतिनिधियों से अपील करते हुये कहा कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रतियोगिता को सफल बनायें। 


जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय 

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति