अंतर्राज्यीय दो गाजा तस्कर कार के साथ गिरफ्तार 15 लाख का गांजा बरामद

 


मीरजापुर थाना देहात कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसमे अनुमानित कीमत  ₹ 15 लाख के अवैध गांजा तथा तस्करी में प्रयुक्त स्कोडा सुपर बी कार के साथ दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार,कर कब्जे से 62 कि.ग्रा. गांजा बरामद, किया बरामद कर दोनो आरोपित तस्करो को जेल भेजा गया सोमवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष के सभागार मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर रीतेश सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है रविवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव थाना कोतवाली देहात व उनकी सहयोगी पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत बरकछा से एक कार में सवार दो नफर अभियुक्तों,जिसमे साकिर त्यागी पुत्र मुनफेर निवासी मुस्तफाबाद लोनी देहात थाना लोनी जनपद गाजियाबाद व शशि भूषण भाष्कर जयसवाल पुत्र जीत नरायन जयसवाल निवासी ग्राम तौलकपुर थाना रामपुर खारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से स्कोडा सुपर बी कार में रखे 08 बण्डल में कुल 62.400 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0स0-286/2023 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार यायालय/जेल भेजते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त वाहन स्कोडा सुपर बी कार (वाहन संख्याः UP 14 BQ 4066) को 207 एम.वी. एक्ट में भी सीज किया गया एएसपी नगर ने बताया कि पूछताछ मे पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे लोग उड़ीसा से गांजा लेकर गाजियाबाद व अन्य आसपास के जनपदों में लाकर भण्डारण कर आवश्यकता के अनुसार जगह-जगह बेचा करते हैं । गिरफ्तार  अभियुक्तो मे लगभग 24 वर्षीय साकिर त्यागी पुत्र मुनफेर निवासी मुस्तफाबाद लोनी देहात थाना लोनी जनपद गाजियाबाद उम्र लगभग 24 वर्ष व  लगभग 43 वर्षीय शशि भूषण भाष्कर जायसवाल पुत्र जीत नरायन जायसवाल निवासी ग्राम तौलकपुर थाना रामपुर खारखाना जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया है एएसपी नगर ने बताया की अभियुक्तो पर *पंजीकृत अभियोग मे 

मु0अ0सं0- 286/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व उनका 

*आपराधिक इतिहास जिसमे( शशि भूषण भाष्कर जायसवाल)पर-कुल आधा दर्जन मामले दर्ज है जिसमे 1. मु0अ0सं0- 487/2018 धारा- 20/8 NDPS एक्ट थाना कवि नगर 

2. मु0अ0सं0- 609/2017 धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम थाना कवि नगर 3. मु0अ0सं0- 1396/2020 धारा- 60 आबकारी अधिनियम थाना कवि नगर4. मु0अ0सं0- 1689/2018 धारा- 20/8 NDPS एक्ट थाना कवि नगर 5. मु0अ0सं0- 1971/2019 धारा- 272 भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम थाना कवि नगर जनपद गाजियाबाद ।6.मु0अ0सं0- 246/2012 धारा- 60/63 आबकारी अधिनियम थाना बादलपुर जनपद गौतम बुद्ध नगर को गिरफ्तार कर उनके पास से बरामदगी मे  62.400 किग्रा अवैध गांजा।• स्कोडा सुपर बी कार(वाहन संख्याः UP 14 BQ 4066 )दो मोबाइल व 5200 रूपये नगद बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली राणा प्रताप यादव मय पुलिस टीम उप निरीक्षक संजय सिंह व प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम का योगदान रहा 


जनपद के तीन विभिन्न थाना क्षेत्रौ से सात वारण्टी गिरफ्तार 


मीरजापुर पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के तीन विभिन्न थाना क्षेत्रो से सोमवार को सात वारंटी.गिरफ्तार किए गए जिसमे कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।जिसमे उप-निरीक्षक कुमार संतोष व उप निरीक्षक धर्मनारायण भार्गव व उनकी सहयोगी पुलिस टीम द्वारा तीन नफर वारण्टी .राजू पुत्र गुलाब खां निवासी मिल्तनगर नटवा   अफरोज पुत्र बोट्टल निवासी बागकुंजगिरी व .विष्णु धरिकार पुत्र लल्लन धरिकार निवासी बैरहवा थाना कोतवाली कटरा को उनके घर से गिरफ्तार किया गया थाना कछवां पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । जिसमे उप-निरीक्षक भारत भूषण सिंह मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी खरपत्तू पुत्र सिजोर निवासी लरवक थाना कछवां को उनके घर से गिरफ्तार किया गया थाना अदलहाट पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । जिसमे उप-निरीक्षक अनिल कुमार मय पुलिस टीम द्वारा वारण्टी चन्द्रमा सिंह पुत्र माया सिंह निवासी पथरौरा थाना अदलहाट को उनके घर से गिरफ्तार किया गया । थाना पड़री पुलिस द्वारा दो नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । जिसमे दो नफर वारण्टी. राम सेन पुत्र स्व0 रामखेलावन निवासी मुलहवा व  अशोक यादव पुत्र भगवान दास यादव निवासी अकसौली थाना पडरी  को उनके घर से गिरफ्तार कर उन सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।


शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के क्रम मे पुलिस द्वारा.एक दर्जन से अधिक व्यक्तियो का चालान किया गया 


मीरजापुर जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में विभिन्न थाना क्षेत्रो से पुलिस द्वारा.एक दर्जन से अधिक कुल 14 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिसमे थाना कोतवाली शहर मे दो थाना विन्ध्याचल मे एक थाना कछवां मे दो

थाना पड़री मे तीन थाना ड्रमण्डगंज मे चार व थाना लालगंज मे दो व्यक्तियो का चालान किया गया 


वारंट जारी होने के पश्चात न्यायालय मे हाजिर न होने पर अभियुक्त के सम्पत्ति की कुर्क करने का आदेश 


मीरजापुर  न्यायालय से वारण्ट जारी होने के उपरान्त भी न्यायालय के समक्ष हाजिर न होने के कारण थाना चील्ह पुलिस द्वारा की गयी फरार होने की उद्घोषणा की कार्यवाही 82 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही सोमवार को पुलिस अधीक्षक  “अभिनन्दन” के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध जनपद में समय-समय पर अभियान चलाकर कार्यवाही करने तथा न्यायालय द्वारा जारी सम्मन/वारण्ट तथा कुर्की की उद्घोषणा आदि की कार्यवाही शत प्रतिशत करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसके साथ ही पंजीकृत अभियोगों के सफल अभियोजन एवं अभियुक्तों को गिरफ्तार किये जाने हेतु नियमानुसार विधिक कार्यवाही भी करायी जा रही है । जिसमे थाना ड्रमण्डगंज  पर पंजीकृत मु0अ0सं0-66/2023 धारा 363,366,376 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में न्यायालय द्वारा न्यायालय में उपस्थित होने हेतु बार-बार आदेश दिया गया परन्तु मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही हुए । थाना ड्रमण्डगंज पर पंजीकृत उपरोक्त मुकदमा से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण परमानन्द उर्फ विकास पुत्र राम भुवन निवासी अमदह थाना ड्रमण्डगंज के विरूद्ध न्यायालय विशेष न्यायाधीश पाक्सो कोर्ट, के आदेश से 82 जा0फौ0 की कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में उप-निरीक्षक अरविन्द सरोज व उप निरीक्षक भरत राय थाना चील्ह मय पुलिस टीम द्वारा मुनादी करा कर, सार्वजनिक स्थान एवं अभियुक्तगण के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया गया तथा आस-पास के लोगों को भी इस बारे में अवगत कराया गया । यदि उपरोक्त अभियुक्तगण न्यायालय के समक्ष उपस्थित नही होते हैं तो शीघ्र ही इनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही की जायेगी ।



आपरेशन कन्विक्शन के तहत अभियुक्त को न्यायालय ने सुनाई सजा


मीरजापुर “ऑपरेशन कन्विक्शन” के एनडीपीएस एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी को सुनायी गयी ₹ 2000/- के अर्थदण्ड की सजा थाना लालगंज पर एनडीपीएस एक्ट के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए गवाहों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर गवाही करायी गयी । अभियोजन अधिकारी-नीरज कुमार, विवेचक-उपनिरीक्षक राम मुरत पाण्डेय, पैरोकार- हेड कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार व कोर्ट मुहर्रिर-मुख्य आरक्षी घनश्याम राय व मुख्य आरक्षी सुबेदार यादव द्वारा प्रभावी पैरवी की गयी । जिसके परिणाम स्वरूप न्यायालय सीजेएम, द्वारा थाना लालगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-134/2004 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त राम बली उर्फ बल्ली पुत्र जेठू निवासी ग्राम हरदी मिश्रा थाना लालगंज को जेल में बितायी गयी अवधि के कारावास एवं ₹ 2000/- के अर्थदण्ड की सजा सुनायी गयी ।


सार्वजनिक स्थान पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडस्पीकर को उतवाया गया आठ के विरूद्ध कार्रवाई 


मीरजापुर *उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक “अभिनन्दन” द्वारा सम्पूर्ण जनपद में एक अभियान चलाकर धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को चेक कराया गया साथ ही न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश-निर्देशों के अनुसार मानक से अधिक ध्वनि करते हुए पाये जाने पर सम्बन्धित धार्मिक गुरुओं से संवाद स्थापित करते हुए उक्त लाउडस्पीकरों को हटवाया गया । उक्त अभियान के दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा अपने-अपने सर्किल के थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल के साथ सभी धार्मिकस्थलों पर जाकर  न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करने वाले सभी लाउडस्पीकरों/ ध्वनि विस्तारक यन्त्रों को सम्बन्धित धार्मिक गुरुओं की सहमति के पश्चात उतरवाया गया है । कार्यवाही का विवरण – सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों की संख्या जिनमें लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रयोग में लाये जा रहे है, की संख्या – 359, मानक के विपरीत पाये गये लाउडस्पीकर ध्वनि विस्तारक यन्त्रों की संख्या- 128, जिसमें 99 ध्वनि यंत्रों की आवाज मानक के अनुसार कम कराया गया तथा 29 लाउडस्पीकर/ध्वनि यन्त्रों को सार्वजनिक/धर्मिक स्थलों से उतरवाया गया तथा 08 के विरूद्ध 290 भादवि की कार्यवाही की गयी ।*


जिला संवाद दाता राजकुमार उपाध्याय

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति