गांव अलीपुरा के रास्ते स्थित नहर पटरी के पास बदमाशों से भिंडी थाना देवबंद पुलिस

 👉सहारनपुर खबर,,,,





➡️अपनी पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थाना देवबंद प्रभारी सुबे सिंह व उनकी पुलिस टीम का वाहन चोर गैंग के साथ हुआ आमना सामना


*➡️पुलिस टीम पर बदमाशों ने की फायरिंग,बाल बाल बची पुलिस टीम,4 वाहन चोर गिरफ्तार,1 फरार*


*➡️चोरी की 17 मोटर साइकिले,2 देशी तमंचे,4 जिंदा,1 खोखा कारतूस एवम 1 चाकू बरामद*


*➡️एसएसपी डाॅ विपिन ताड़ा एवम एसपी देहात सागर जैन ने पत्रकारों के समक्ष,किया जोरदार खुलासा*


*सहारनपुर*/

गांव‌ अलीपुरा के पास चेकिंग कर रहे थाना देवबंद प्रभारी सुबे सिंह व उनकी पुलिस टीम का बाईक सवार बदमाशों से हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफतार,एक फरार,चोरी की 17 बाईकें एवम अवैध असलहा बरामद।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर सुबे सिंह अपनी पुलिस  टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार, उपनिरीक्षक विकास चारन, विपिन मलिक,आजाद मौतला,हैंड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, सचिन कुमार तथा रजनीश कुमार के साथ कल रात गांव अलीपुरा के पास चैकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रहे दो बाईको पर सवार बदमाशों को जैसे ही पुलिस टीम ने रूकने‌ का इशारा किया,तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंके और भागने का प्रयास किया,जिन्हें नहर पटरी के पास से घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गया,जबकि इनका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया,जिसकी तलाश में पुलिस की काम्बिंग पुरी रात जारी रही।पकड़े गए चारों बदमाशों के कब्जे मोके से दो चोरी की बाईके,दो देशी तमंचे,चार जिंदा एवम एक खोखा कारतूस व एक नाजायज चाकू बरामद किया गया,जबकि इनकी निशानदेही पर 15 और दुपहिया वाहन एक खंडहर नुमा मकान से बरामद किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा द्वारा इस वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बताया,कि इन लोगों ने वाहन चोरी हेतु एक बड़ा गिरोह बना रखा है,इस गिरोह के सभी सदस्य उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड,हरियाणा एवम अन्य प्रदेशों से दुपहिया वाहन चुराकर उन्हें अच्छे दामों मे‌ बेच दिया करते थे,जिन्हें कल रात एक चेकिंग के दौरान पकड़ लिया गया।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति