थाना कुतुबशेर,थाना नागल एवम थाना सरसावा प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई

 👉सहारनपुर खबर,,,,





➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वाली ट्रेक्टर ट्रालियो का किया चालान,एक सीज


*➡️थाना नागल प्रभारी कुसुम भाटी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से मात्र 24 घंटे मे पकड़ा हत्याभियुक्त,दो बाल अपचारी भी पुलिस हिरासत मे,आला कत्ल फावड़ा बरामद*


*➡️थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम ने भी मारपीट करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफतार*


*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, लगातार जारी*


*सहारनपुर*/

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा के निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की तेज तर्रार कार्रवाई लगातार जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए  *थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी*  की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने आज तेज गति लापरवाही से चला रहे एक ट्रेक्टर ट्राली चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए किया गया चालान,और यही नहीं एक अन्य खनन सामग्री से भरी बिना नम्बर वाली ट्रेक्टर ट्राली  को भी किया गया सीज।यह दोनो ट्रेक्टर ट्राली चालक अम्बाला रोड पर यातायात नियमों की अनदेखी कर तेजी के साथ ट्रेक्टर ट्रालिया दौडा रहे थे,जिनकी चपेट में आने से कई वाहन भी बाल बाल बचे।जबकि एक ट्रेक्टर ट्राली का चालक अपनी ट्रेक्टर ट्राली को छोड़कर मोके से भाग गया।इसके अलावा  *थाना नागल प्रभारी कुसुम भाटी*  ने भी अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार व अन्य पुलिस टीम के सहयोग एक हत्याभियुक्त कंवरपाल पुत्र कलीराम निवासी गांव जंधेडा को बडूली चौराहे से गिरफ्तार किया गया,जबकि दो बाल अपचारियों को भी हिरासत में लिया गया।बता दें,कि कल कंवरपाल ने गांव जंधेडा निवासी अमित कुमार के भाई विवेक की फावड़े से वार करते हुए हत्या कर डाली थी,जिसकी रिपोर्ट दर्ज़ होते ही हरकत में आई थाना नागल प्रभारी कुसुम भाटी ने हत्या करने वाले कंवरपाल को मात्र 24 घंटे मे गिरफतार कर लिया,जबकि दो बाल अपचारियों को भी हिरासत में लिया गया।हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल फावड़ा भी बरामद कर लिया है।और यही नहीं  *थाना सरसावा प्रभारी धर्मेन्द्र* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर देवेश कुमार ने आपस में मार पिटाई कर रहे दो लोगों मुर्सलीन पुत्र सलीम उर्फ सुक्खा व नदीम उर्फ गुल्लू पुत्र खुर्शैद उर्फ पोपा दोनों ही निवासी ग्राम छावड़ी को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफ़लता हासिल की है।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति