पीआरवी-0966 पर तैनात सुरक्षा कर्मियों का एक और सराहनीय कदम

 👉सहारनपुर खबर,,,,





➡️हरिद्वार में भाभी की अस्थियां विसर्जित कर अपनी गाड़ी से परिवार सहित वापस पंजाब लौट रहे,व्यक्ति को अचानक आया हार्ड अटैक,पीआरवी-0966 के जवानों ने बचाई जान


*➡️हार्ड अटैक से परेशान व्यक्ति को चुन्हैटी स्थित मेडिग्राम पहुंचाया,बचाई जान,,परिवार ने सुरक्षा कर्मियों से कहा धन्यवाद सहारनपुर पुलिस*


*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक की पुलिस का एक और सराहनीय कार्य*


*सहारनपुर*/

जब कोई व्यक्ति किसी भी पीड़ा से गुजर रहा हो,या फिर किसी बड़ी परेशानी में हो,और आपकी नजरों के सामने हो,तो करूणा के व्यवहार से इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए उसे सांत्वना देने के साथ साथ उसकी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाने चाहिए।जी हां हम बात कर रहे हैं,पीआरवी-0966 पर तैनात सुरक्षा कर्मियों की,जिन्होंने कल रात अचानक हार्ड मे आई प्राॅब्लम से अपनी गाड़ी में तड़फ रहे,एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर बचाई उसकी जान।हम आपको बता दें,कि आखिर मामला क्या था,पीआरवी-0966 पर तैनात एसआई कुशलपाल, कांस्टेबल मुनेश्वर व चालक जसवीर सिंह बाईपास हाईवे स्थित ग्राम नन्दी फिरोजपुर के पास अपनी अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे थे,कि अचानक हरिद्वार से अपनी भाभी की अस्थियां विसर्जित कर अपनी गाड़ी से वापस अपने गृह जनपद संगरूर पंजाब लोट रहे थे,जैसे ही इनकी गाड़ी बाईपास हाईवे स्थित नन्दी फिरोजपुर के पास पहुंची,तो गाड़ी में बैठे रमन गोयल को अचानक हार्ड की जबरदस्त प्राॅब्लम हुई,कार में सवार महिला ने दौड़कर पीआरवी-0966 पर तैनात सुरक्षा कर्मियो के पास जाकर पीड़ित पति के लिए मदद की लगाई गुहार,सुरक्षा कर्मियों ने अपनी ड्यूटी के साथ साथ इंसानियत का फर्ज अदा करते हुए बिना कुछ देरी किए,पीड़ित व्यक्ति को चुन्हैटी स्थित मेडिग्राम में भर्ती कराया,जहां पर उसको तत्काल ट्रिटमेंट देते हुए डाॅक्टरो ने उसकी जान बचाई जान।बाद में पीड़ित व्यक्ति के परिजनों ने सुरक्षा कर्मियों के सामने अपने दोनों हाथ जोडकर कहा,धन्यवाद सहारनपुर पुलिस।आपको यह भी बता दे,कि कल ही 0966 पर तैनात इन्हीं सुरक्षा कर्मियों ने सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला सहित तीन लोगों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर बचाई थी उनकी जान।


रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति