विंध्य कॉरिडोर मामले में जिसकी जिसकी भूमि अधिग्रहित की गई है कृपया ध्यान दें ,मिर्जापुर

 


तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय

      8382048247

मीरजापुर 26 नवम्बर 2023- विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि विन्ध्य कॉरिडोर परियोजना हेतु जिन कास्तकारों की भूमि / प्ररिसम्पती ली गई है, उनका प्रतिकर तैयार कर दिया गया है तथा दो-दो बारप्रतिकर प्राप्त करने हेतु नोटिस भेजी जा चूँकि है, किन्तु अभी तक प्रभावित कास्तकारों द्वारा अपने भूमि व भवन का पैसा लेने के लिए प्रतिकर प्रपत्र नहीं जमा किया गया है। जिसके कारण मुवावजा की धनराशि अभी भी विशेषभूमि अध्याप्ति अधिकारी के कार्यालय में जमा है। यदि प्रभावित कृषक अपनी अपनी धनराशि नोटिस में दिए गये विवरण के आधार पर प्रतिकर प्रपत्र जमा नहीं करते हैतो उनके नाम / आराजी नम्बर की बनी धनराशि को सरकार के खाते में रेवेन्यू डिपाजिट कर दिया जायेगा तथा जो भूमि अधिगृहित की गई है उस भूमि पर कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति