मुख्यमंत्री के आदेशों का खुलेआम हो रहा उलंघन



 

मीरजापुर। कछवां थाना क्षेत्र में कछवां थाना प्रभारी पर भारी पड़ रहे हैं बीट एसआई विपिन चौरसिया जी।


बीट प्रभारी एसआई विपिन चौरसिया बड़ी घटना के इंतजार में हैं ।


थाना प्रभारी की आदेश को ताख पर रख जनता को प्रताड़ित करने का काम करवा रहे हैं थाना क्षेत्र के बीट प्रभारी विपिन चौरसिया।


सूत्रों के अनुसार दो भाइयों के बीच झगड़े को पैसा लेकर एक पक्ष में करने का कर रहे प्रयास बीट प्रभारी विपिन चौरसिया जी।


सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा जिले के पुलिस कप्तान अभिनंदन के कुशल कार्यों पर दाग लगाने का प्रयास कर रहे एसआई विपिन चौरसिया।


दो लोगों के लहूलुहान कर गांव के निवासी कैलाश दुबे व उनके पुत्र सुशील दुबे तथा दिलीप दुबे घटना को दिए अंजाम। 


पीड़ित के लहूलुहान होने के बाद भी नहीं कराया गया मेडिकल परीक्षण, न ही दर्ज हुआ मुकदमा।


जनपद मिर्जापुर के पुलिस कप्तान के आदेश का अवहेलना कर रहे हैं मछवां बीट प्रभारी। 


जिससे कि घायल हुए लोगों को अब तक नहीं मिल पाया पुलिस का सहयोग।


मनभढ़ दबंग प्रतिदिन सुबह शाम गोजी डंडा व अवैध असलहा के साथ घर पर पहुंच कर लोगों को मारने की देते हैं धमकी‌।


राधेश्याम दुबे तथा उनके पुत्र को किया लहूलुहान।


अब देखना है कि क्या कहीं जनपद की पुलिस किसी बड़ी घटना के इंतजार में तो नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति