जंगल का दोहन जोरो पर विभाग मौन वन विभाग की जमीन पर की जा रही खेती,खनन व कट रहे पेड़

 



तेजस्वी न्यूज कमलेश पाण्डेय 

       8382048247


 राजगढ ।सुकृत वन रेंज के भवानीपुर वन चौकी अंतर्गत वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर खेती के साथ ही पेड़ों की कटान व अवैध खनन किया जा रहा है।परन्तु वन विभाग चुप्पी साधे तमास बिन बना हुआ है। वन को हरा भरा बनाए रखने के लिए प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में पौधरोपण कराया जाता है। तथा वन विभाग की भूमि को सुरक्षित रखने के लिए के जगह-जगह वन विभाग द्वारा चौकियां बनाई गई हैं।बावजूद इसके भवानीपुर चौकी पर नियुक्त कर्मचारी अक्सर लापता रहते हैं। जिससे भवानीपुर वन चौकी बंद पड़ी हुई है।बन चौकी बंद होने से क्षेत्र के लोग धड़ल्ले से पेड़ों को काट रहे हैं। वही सूत्रों की माने तो वन विभाग के मिली भगत से भवानीपुर चौकी क्षेत्र के सेमरी व टेडिया गांव में कई स्थानों पर वन क्षेत्र की भूमि से अवैध खनन कर गिट्टी व फोल्डर धड़ल्ले से स्थानीय बाजारों में बेचा जा रहा है। साथ ही वन विभाग के सेमरी नाला पर अबैध निर्माण भी किया जा रहा है।खोराडीह,चौखडा,भवानीपुर, खीरी वन विभाग की सैकड़ो बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती-बाड़ी भी किया जा रहा हैं। जिसे खाली करने के लिए इसके पूर्व वन विभाग द्वारा कवायत शुरू की गई थी। परंतु कुछ दिनों बाद ही अब मामले को ठंडा बस्ती में डाल दिया गया। ग्रामीणों की माने तो वन विभाग की भूमि पर होने वाली खेती का लाभ वन कर्मचारी भी उठाते हैं। वन विभाग की उदासीनता से वन का अस्तित्व खतरे में पड़ रहा है। 

 इस संबंध में जब वन रेंजर  राकेश यादव से बात की गई तो अटपटा जबाब देते हुए कहा कि  सेमरी गांव में खनन के लिए कोई लीज स्वीकृत नही है।यदि कही खनन हो रहा है तो उसकी सूचना आप लोग दीजिये।कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध