थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीमे लगातार कामयाबी की और,एक हत्यारे सहित तीन गिरफ्तार

 👉सहारनपुर समाचार,,,,


➡️थाना तीतरो,थाना गागलहेडी एवम थाना मिर्जापुर से बडी खबर,





➡️काफी मशक्कत एवम रात दिन छापेमारी के बाद हुई हत्याभियुक्त रवि पुत्र मांगे राम की गिरफ्तारी


*➡️थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया की पुलिस टीमों की लगातार छापेमारी में एक शातिर वारंटी चढ़ा पुलिस के हत्थे*


*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह की पुलिस टीम ने पकड़े दो चरस कारोबारी,500 ग्राम अवैध चरस बरामद*


*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ छापेमारी*


*सहारनपुर*/

थाना तीतरो में अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से कुख्यात बदमाशो मे खोफ पैदा करने वाले इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से  कल रात छापेमारी करते हुए हत्याकांड में लिप्त रवि पुत्र मांगे राम निवासी ग्राम तबर्रकपुर को किया गिरफतार।और यही नहीं थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर चन्द्रपाल सिंह ने भी मय दल बल के साथ दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए शांतिभंग में कासिम पुत्र जबरा निवासी झाडवन एवम चमन उर्फ साजिद पुत्र गफ्फार निवासी मौहल्ला अफगानकला कस्बा तीतरों को किया गिरफतार।और यही नहीं थाना गागलहेडी प्रभारी उमेश रोरिया की पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्णवीर सिंह ने गम्भीर धाराओं में न्यायालय से फरार चल रहे शातिर वारंटी सलेक चंद पुत्र नेकी राम निवासी बलियाखेडी को किया गिरफतार।इसके अलावा एक अन्य मामले में थाना मिर्जापुर प्रभारी नरेश सिंह की पुलिस टीम सतेन्द्र कुमार ने मय हमराही फोर्स के साथ ग्राम हसनपुर नौगांवा तिराहे से एक चैकिंग के दौरान दो नशा तस्करो वसीम उर्फ कल्लू पुत्र याकूब निवासी कस्बा बेहट एवम आरिफ पुत्र युसूफ निवासी ग्राम अलीपुर नौगांवा को 250-250 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।सभी अभियुक्तों पर चालानी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति