थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने पकड़े दो शराब माफिया चाकू भी हुआ बरामद

 👉सहारनपुर समाचार,,,,


➡️थाना मण्डी,थाना सदर बाजार,थाना रामपुर मनिहारान एवम थाना तीतरो से बड़ी खबर,





*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चन्द की पुलिस टीमों को भी मिली दो बड़ी कामयाबी*


*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने पकड़ा गौतस्कर,भेजा जेल*


*➡️थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने एक को जेल भेजा शांतिभंग में*


*➡️एसएसपी, एसपी सिटी एवम एसपी देहात के कड़े निर्देश पर जनपद भर में पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*


*सहारनपुर*/

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के सख्त एक्शन के चलते जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की तेज़ तर्रार कार्रवाई लगातार जारी।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो के चलते थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सोनू राणा ने चैकिंग के दौरान जहां दो शराब माफियाओं आसिफ उर्फ दीप्पा पुत्र शकील निवासी सिराज कालोनी व मोहम्मद ताज पुत्र शकील को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का व एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं थाना सदर बाजार प्रभारी रमेश चन्द की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम हसनपुर चौकी प्रभारी विकास तोमर ने एक चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर सलीम पुत्र जरीफ निवासी काजीपुरा को चोरी के सामान एक जोडी कुंडल,एक अंगीठी सोने की,मंगलसूत्र,पाजेब चांदी के तथा 5275 रूपए नकद बरामद किए हैं।इसके अलावा इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र की पुलिस टीम ने अधिक धन कमाने के लालच में अशोक प्रकाशन की नकली पुस्तकें बेचते हुए मल्होत्रा बुक डिपो के स्वामी पारस मल्होत्रा पुत्र रवि मल्होत्रा निवासी रेलवे रोड को किया गिरफतार।थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक कपिल देव, उपनिरीक्षक अरविंद कुमार व अमित कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से मुठभेड़ में एक गौकश सलमान पुत्र पप्पू उर्फ शमशाद निवासी वर्धमान कालोनी हबीबगढ रोड को किया गिरफतार,जिनके कब्जे से एक देशी तमंचा,जिंदा व खोखा कारतूस एक मोबाइल एवम गौकशी के उपकरणों के साथ किया गिरफतार।थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने एक व्यक्ति राशीद पुत्र नज़ीर निवासी ग्राम बालू को किया गिरफतार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति