अचानक बीमार इलाज के दौरान उप-निरीक्षक की मृत्यु




मीरजापुर अचानक बीमार इलाज के दौरान अचानक  उपनिरीक्षक की मृत्यु मंगलवार को लगभग पचपन वर्षीय. मृत्युंजय सिंह PNO- 882031215  (थाना चुनार) जो अचानक बीमार होने के कारण बीते  17.अगस्त को 03 दिवस अवकाश पर रवाना थे बाद समाप्त अवकाश वापस थाना आये । तबीयत में सुधार न होने के कारण पुनः बीते 21अगस्त को 14 दिवस अवकाश हेतु रवाना होकर वाराणसी स्थित वर्धन हॉस्पिटल में इलाज करा रहे थे । जो मंगलवार को 22.अगस्त को उपनिरीक्षक मृत्युंजय सिंह की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी उक्त दुखद सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार द्वारा मौके पर पहुँचकर परिजनों की मौजूदगी में बाद पंचायत नामा पोस्मार्टम की कार्यवाही प्रचलित है ।


स्थानांतरण आदेश पांच उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले गए 


मीरजापुर जनपद मे पांच  उपनिरीक्षक के कार्य क्षेत्र बदले गए बुधवार को स्थानांतरण उपनिरीक्षक शिवप्रकाश राय पुलिस लाइन्स से चौकी प्रभारी अष्टभुजा, थाना विन्ध्याचल उपनिरीक्षक  उदय नरायन कुशवाहा पुलिस लाइन्स से चौकी प्रभारी गैपुरा,से थाना विंध्याचल उपनिरीक्षक  मनोज राय पुलिस लाइन्स से चौकी प्रभारी कस्बा अहरौरा नगर,से थाना अहरौरा भेजा गया उपनिरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन्स से चौकी प्रभारी  अदलपुरा, थाना चुनार मे भेजा गया व उपनिरीक्षक अजय कुमार ओझा को पुलिस लाइन्स से शहर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत चौकी प्रभारी वासलीगंज बनाया गया



 शक्ति दीदी विशेष जागरुकता अभियान जारी 


मीरजापुर पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में जनपदीय महिला बीट पुलिसकर्मी “शक्ति दीदी” द्वारा 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव/कस्बों में जन चौपाल आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, स्वावलंबन के साथ-साथ उनके अधिकारों एवं शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में किया जा रहा जागरूक शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने तथा एवं जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति” के विभिन्न फेज के सफल अभियानों के उत्साहवर्धक परिणामों के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ के आदेश के क्रम में प्रत्येक माह 10 दिवसीय विशेष महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत महिला बीट तथा महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से संचालित किये जाने वाले अभियान के अन्तर्गत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से आउटरीच प्रोग्राम चलाया जा रहा है जो बीते 21अगस्त से आगामी  30.अगस्त तक चलाया जायेगा बुधवार को पुलिस अधीक्षक ‘अभिनंदन’ के निर्देशन में जनपद के सभी थानों की महिला बीट पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा गांव/कस्बा में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल/जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ "शक्ति दीदी" के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है । जिसके क्रम में महिला पुलिस बीट अधिकारी/कर्मचारी "शक्ति दीदी" द्वारा नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांव/कस्बा में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करते हुए उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का सुना जा रहा है । प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर सम्बन्धित अधिकारीगण को अवगत कराते हुए त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा रहा है । महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है 


नाबालिग को भगाने के आरोप मे नामजद गिरफ्तार भेजा गया जेल 


मीरजापुर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने के आरोप मे नामजद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया  पुलिस के अनुसार थाना कोतवाली देहात पर बारह दिन पूर्व 11 अगस्त को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद आरोपी के विरूद्ध अपनी(वादिनी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0-179/2023 धारा 363,366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।  पुलिस अधीक्षक ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में आरोपी  की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अपहृता की बरामदगी कराये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात को निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा अपहृता को पूर्व में बरामद कर थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग मं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज बुधवार को उप-निरीक्षक नरेन्द्र कुमार यादव चौकी प्रभारी भरूहना मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर नामजद आरोपी  धर्मवीर पुत्र श्रीरामानन्द निवासी खजुहां थाना गोसाईगंज जनपद कन्नौज को रेलवे स्टेशन  से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपी  के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया । 


अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप मे नामजद गिरफ्तार 


मीरजापुर.थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा किशोरियों का अश्लील गाने पर फोटो लगाकर वीडियो वायरल करने वाला  आरोपी गिरफ्तार पुलिस के थाना ड्रमण्डगंज पर दो दिन पूर्व 21 अगस्त सोमवार को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद आरोपी के विरूद्ध अपनी(वादी की) पुत्री तथा उसके साथ की अन्य दो किशोरियों की अश्लील गाने पर फोटो लगाकर वीडियो फेसबुक पर पोस्ट करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना ड्रमण्डगंज पर मु0अ0सं0-58/2023 धारा 67बी आइटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । जिसपर पुलिस अधीक्षक  ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए आज बुधवार को थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज जितेन्द्र सरोज मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर नामजद आरोपी सैफ अंसारी उर्फ एलेक्स पुत्र गुलशन अंसारी निवासी देवहट थाना ड्रमण्डगंज को थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय व उसके पश्चात जेल भेजा गया । 


वारंटी.गिरफ्तार 


मीरजापुर  थाना चुनार की  पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । जिसमे  उप-निरीक्षक सुशील त्रिपाठी मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी प्रभात उर्फ लव पुत्र दशरथ पटेल निवासी रामसरोवर बड़ागांव थाना चुनार  को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।


पुलिस द्वारा 14 व्यक्तियो का चालान  किया गया 


मीरजापुर बुधवार को जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रो से 14 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिसमे  थाना कोतवाली शहर मे 2 थाना कोतवाली कटरा मे 2 थाना लालगंज मे 2 थाना जिगना मे 4 थाना चुनार मे 1 व थाना जमालपुर मे 3 व्यक्तियो का चालान किया गया 


जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय 

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति