चुनार एन0आर0सी0 को सक्रिय कर सैम बच्चों को भर्ती कर करे इलाज




लाभार्थियों को वितरित अनुपूरक पुष्टाहार पोषण ट्रैकर एप शत प्रतिशत करे फीड 


ई कवच एप पर डाटा फीडिंग कम होेने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्यचिकित्साधिकारी को डाटा फीडिंग सुनिश्चित कराने का दिया गया निर्देश 


विजयपुर, राजगढ़ अरबन व गुरूसण्डी को फीडिंग में कम प्रगति पर अगले माह शत प्रतिशत फीडिंग कराने का दिया निर्देश


प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला पोषण समिति की बैठक कर की गयी समीक्षा  


मीरजापुर 24 अगस्त वृहस्पतिवार को प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा जिला पोषण समिति/सम्भव अभियान की बैठक कर विभिन्न योजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा की गयी। बैठक में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पोषण ट्रैकर एप पर अनुपूरक पुष्टाहार वितरण की ग्रोथ मानिटरिंग की फीडिंग शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार समीक्षा के दौरान पाया गया कि पोषण ट्रैकर एप पर सैम बच्चों की फीडिंग की गयी है परन्तु ई कवच एप पर सैम बच्चों का डाटा कम फीड होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि ई कवच एप पर डाटा फीडिंग करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया जाय ताकि सैम बच्चों की फीडिंग सम्बन्धी कार्यवाही की जा सकें। एन0आर0सी0 में भर्ती सैम बच्चों के स्थिति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि माह मई 2023 में 24 बच्चें जून 2023 में 30 बच्चें तथा जुलाई 2023 में 29 बच्चों को नामांकन कराया गया। नव निर्मित एन0आर0सी0 सेंटर चुनार में अभी तक एक भी बच्चों का भर्ती न होने से मुख्य विकास अधिकारी ने चुनार प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि चुनार एन0आर0सी0 को तत्काल सक्रिय करना सुनिश्चित करे ताकि जमालपुर, नरायनपुर अथवा आस पास के सैम बच्चों को नजदीकी चुनार एन0आर0सी0 में भर्ती कराकर इलाज कराया जा सके। समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एन0आर0सी0 में बच्चों को जांचोपरान्त भर्ती कराया जाय तथा प्रत्येक मुख्य सेविकास प्रत्येक माह कम से कम दो-दो बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराना सुनिश्चित करें। आंगनबाड़ी केन्द्रो के प्रेरणा कायाकल्प की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कुल 2036 केन्द्रो का प्रेरणा एप पर कायाकल्प सर्वे कर लिया गया हैं, अवशेष तीन केन्द्र सर्वे शीघ्र पूर्ण करा लिया जायेगा। समीक्षा बैठक में 2022-23 में स्वीकृत 62 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनो के सापेक्ष दो केन्द्र अनारम्भ है शेष पर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इन दो केन्द्रो पर भी समस्याओं का निदान कराते हुये कार्य प्रारम्भ कराया जाय। एन0आर0सी0 में भर्ती ब्लाकवार समीक्षा में बताया गया कि माह जुलाई में विकास खण्ड सिटी से पांच, सिटी ग्रामीण से 06, छानबे 04, कोन से तीन, लालगंज 04, नरायनुपर दो, सीखड़ व राजगढ़ क्रमशः दो-दो तथा मझवा से एक सैम बच्चें को जनपद मुख्यालय के एन0आर0सी0 में भर्ती कराया गया। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रो पर लर्निंग लैब, आंगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प, आंगनबाड़ी केन्द्रो का निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गयी। आंगनबाड़ी केन्द्रो में शौचालय निर्माण कार्य समीक्षा करते हुये बताया गया कि कुल 44 केन्द्रो पर स्वीकृत के सापेक्ष 42 पूर्ण तथा दो अनारम्भ हैं। निर्माणाधीन केन्द्रो पर आन्तरिक विद्युतीकरण, वाह्य विद्युत संयोजन की समीक्षा की गयी। कुल 24 केन्द्रो पर वाह्य विद्युत संयोजन के लिये धनराशि जमा की गयी जिसमें 14 केन्द्रो पर विद्युत संयोजन अभी तक नही किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित करते हुये कहा कि अवशेष केन्द्रो पर तत्काल विद्युत संयोजन सुनिश्चित किया जाय। जिला कार्यक्रम अधिकारी अधिशासी अभियन्ता विद्युत से समन्वय स्थापित सूची उपलब्ध कराते हुये विद्युत संयोजन कराना सुनिश्चित कराये। आधार फीडिंग के सम्बन्ध में बताया गया कि आधार टेबलेट का अपडेट वर्जन सपोर्ट न करने के कारण आधार बनाने में दिक्कत आ रही है  जिसकी सूचना लिखित रूप से बाल विकास परियोजना निदेशालय को प्रेषित कर दी गयी हैं। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।


नियमित दवा लेने सेक्षय रोग पर प्राप्त किया जा सकता है शीघ्र विजय  -जिलाािकारी


101 क्षय रोगियों को गोद लेने के कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा क्षय रोगियों को वितरित किया गया पौष्टिक आहार


मीरजापुर 24 अगस्त वृहस्पतिवार 

को स्थानीय स्थित सिटी क्लब सभागार में आयोजित सदर क्षेत्र के 101 क्षय रोगियों को जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की उपस्थिति में सर्वम सेवा संस्था वाराणसी के द्वारा खाद्य सामग्री भेंट करते हुए इलाज अवधि तक मदद करने के उद्देश्य से गोद लिया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी द्वारा क्षय रोग प्रभावित व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी इस रोग का जिस प्रकार नियमित दवा लेते हुए सामना कर रहे हैं, निश्चित है कि आप इस पर शीघ्र विजय अवश्य प्राप्त करेंगे, उन्होने कहा कि हम उम्मीद करते है कि आप सभी रोग से मुक्त होने के पश्चात समाज में क्षय रोगियों के एक अच्छे मार्गदर्शक बनते हुए उन्हें रोग से लड़ने का साहस और हिम्मत अवश्य देने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सीएल वर्मा द्वारा कहां गया कि आप सभी अपने खान-पान में उचित आहार ले जिससे कि आप आपके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत स्थिति में बनी रहे, उन्होंने कहा कि इस रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है आप सभी नियमित दवा लेते रहे विश्व की आप जल्द स्वस्थ हो सके, साथ ही यह भी कहा कि स्वास्थ्य संबंधी किसी असुविधा की दशा में आप मुझे सूचना देकर अपनी समस्या का त्वरित समाधान कराने का पूरा अधिकार रखते हैं। मंच संचालक कर रहे क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों के बीच टीबी के समस्त लक्षणों की जानकारी देने के साथ-साथ सरकारी स्तर से ऐसे रोगीयों हेतु उपलब्ध सभी निःशुल्क सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की। सतीश यादव द्वारा इस रोग को 2025 तक जड़ से समाप्त करने के मा0 प्रधानमंत्री के लिए गए संकल्प अंतर्गत मीडिया बन्धुओं एवं अन्य उपस्थित जनों से आशा जताते हुए कहा कि आप सभी रोग के बताए गए लक्षणों एवं उससे बचाव तथा सरकारी सुविधाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग देश हित में करने का प्रयास अवश्य करें, जिससे कि निर्धारित समय पर इस समस्या पे विजय प्राप्त किया जा सके। कार्यक्रम के अंत में संस्था की संस्थापक श्रीमती मीनाक्षी भट्टाचार्या द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि इस जनपद कि मैं आभारी हूं जो मुझे यह मानवीय कार्य को करने का अवसर प्रदान किया, उन्होंने ने वादा किया कि यदि मुझे आगामी समय में पुनः ऐसे जनहित कार्य को करने का अवसर दिया गया तो मैं आज से भी बड़े पैमाने पर क्षय रोगियों के हित में सहयोग करने के लिए अपनी संस्था के तरफ से अग्रसर रहूंगी। कार्यक्रम के दौरान संस्था के मुख्य संयोजक संजय भट्टाचार्य, सचिव सूरज मौर्य के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग से डिप्टी सीएमओ डाक्टर मुकेश कुमार, डाक्टर सुदीप कुमार के अलावा क्षय विभाग कर्मी अवध बिहारी कुशवाहा, संध्या गुप्ता, अखिलेश पांडे, पंकज कुमार, सावित्री देवी, विनोद कुमार, संतोष, प्रतीक कुमार, आदि उपस्थित रहे।


प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य योजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा कर ली जानकारी 


प्रत्येक एम0ओ0आई0सी0 अपने क्षेत्र के सबसे खराब दो आशाओं के नाम मुख्य चिकित्साधिकारी को कराये उपलब्ध 


खराब कार्य करने वाली आशाओं को तत्काल हटाने का दिया निर्देश


आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति लाने का दिया गया निर्देश


मीरजापुर 24 अगस्त वृहस्पतिवार को प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति के बारे में समीक्षा की। बैठक में जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत आशाओं कार्यकत्रियों के कार्य प्रगति व उनके मानदेय के भुगतान की समीक्षा करते हुये सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के सबसे खराब कार्य करने वाली दो-दो आशाओं का नाम उन्हे हटाने के लिये संस्तुति करते मुख्य चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराये ताकि नये आशा कार्यकत्रियों को भर्ती करते हुये स्वास्थ्य योजनाओं में प्रगति लायी जा सकें। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड बनाने की कम प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी एम0ओ0आई0सी0 अपने-अपने क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रगति लाये तथा साप्ताहिक समीक्षा भी सुनिश्चित करें। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देशित करते हुये कहा कि पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये अधिकृत किया गया हैं वे सभी पंचायत सहायकों को सक्रिय करे तथा कार्य में प्रगति लायें विभिन्न योजनाओं में डाटा फीडिंग की कम प्रगति की जानकारी करने पर कतिपय एम0ओ0आई0सी0 द्वारा बताया गया कि कही-कही बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी कम्प्यूटर आपरेटरों के द्वारा कार्य नही किया जा रहा हैं। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि खराब कार्य करने वाले कम्प्यूटर आपरेटरों को नियमानुसार नोटिस देते हुये हटाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। बैठक में गर्भवती महिलाओं की एच0आई0वी0 व ब्लड टेस्ट आदि की अरबन क्षेत्र की सर्वे रिपोर्ट के खराब प्रगति पर सम्बन्धित एम0ओ0आई0सी0 का वेतन रोकने का निर्देश देते हुये कहा कि प्रगति में सुधार लाने पर ही वेतन निर्गत किया जाय। मातृ मृत्यु आडिट की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सभी एम0ओ0आई0सी0 मृत्यु के कारण को गम्भीरता से लेते हुये इसको रोकने हेतु समुचित कार्यवाही करें। बैठक में आर0सी0एच0 स्टेटस, परिवार कल्याण के अन्तर्गत असफल नसबन्दी की क्षतिपूर्ति, लाभार्थियों के विवरण, एस0एम0सी0यू0, महिला चिकित्सालय, एन0आर0सी0 मण्डलीय चिकित्सालय, एन0बी0एस0यू0 आदि के बेड की स्थिति, दवाओं की उपलब्धतता की समीक्षा की गयी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि प्रायः देखा जा रहा है स्कूलों में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिये चिकित्सकों की टीम नही जा रही है मुख्य चिकित्साधिकारी आर0बी0एस0के0 टीम नियमानुसार स्कूलों में भेजते हुये बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराये। बैंठक में राष्ट्रीय अन्धतता एवं दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, वेक्टर जनित रोग, क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोट सर्विस एम्बुलेंस 108, 102 सहित प्रत्येक बिन्दुओं पर समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा,जिलाकार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मण्डलीय अस्पताल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा,जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।,

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति