रात 8,30 बजे थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े गौकशो से

 👉सहारनपुर खबर,,,,





➡️बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर की जबरदस्त फायरिंग,गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंजा ग्राम बलवंतपुर का जंगल, बदमाशों की गोली से बाल बाल बचे इंस्पेक्टर सुबे सिंह,


*➡️पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गोकशी का वांछित गौकश नासिर घायल/गिरफ्तार,एक फरार,तलाश में जुटी पुलिस* 


*➡️अवैध असहला एक देशी तमंचा,4 जिंदा व 2 खोखा कारतूस एवम बाईक बरामद*


*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा के निर्देश पर गौतस्करो पर भारी पडी जनपद पुलिस,एक सप्ताह में अनेकों गौकश घायल/गिरफ्तार*


*सहारनपुर*/

गांव बलवंतपुर के जंगल में कल रात लगभग 830 बजे चैकिंग कर रहे थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े गौकशी करने वाले बदमाशों से,पौन घंटा चली इस जबरदस्त मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल/गिरफ्तार,जबकि इसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर हुआ फरार,जिसकी तलाश में पुलिस ने पुरी रात घेरे रखा बलवंतपुर का जंगल,लेकिन बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लगा,घायल बदमाश को कराया गया जिला चिकित्सालय में भर्ती।आपको बता दें,कि कल रात लगभग 8,15 बजे इंस्पेक्टर सरसावा सुबे सिह अपनी पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी विकास सिंघल,हेड कांस्टेबल अजय राठी,मुकेश, नितिन एवम तरूण के साथ चैकिंग पर थे,कि अचानक सुबे सिंह को सूचना मिली,कि कुछ गौतस्करी के वांछित बदमाश गांव बलवंतपुर के जंगल से बाईक से गुजरने वाले है,सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सुबे सिंह मय टीम के गांव बलवंतपुर के जंगलों की और भागे,तथा जाते ही मोर्चा सम्भाल लिया जैसे ही बदमाश बाईक पर आये और बदमाशों ने पुलिस टीम को देखा,तो देशी तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर  झोकने शुरू कर दिए तथा बाईक बलवंतपुर के जंगलों की और दौड़ा दी,तब भी जांबाज पुलिस के जवानों ने इनका पीछा नहीं छोडा,तथा खुद को इनके द्वारा की जा रही फायरिंग से बचाते हुए बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की,इस जवाबी फायरिंग में एक कुख्यात बदमाश नासिर पुत्र कादिर निवासी ग्राम समसपुर पुलिस की गोली लगने से घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा,जिसे पुलिस ने पकड़ लिया,जबकि इसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर हुआ फरार,जिसकी तलाश में पुलिस ने छेड़ा तलाशी अभियान।नासिर पुत्र कादिर निवासी ग्राम समसपुर थाना सरसावा बताया गया है।नासिर गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहा था।घायल/गिरफ्तार बदमाश नासिर के विरुद्ध एक जनपद सहारनपुर ही नहीं बल्कि अनेकों जनपदों के विभिन्न थानों मे गौकशी सहित अनेक संगीन धाराओं में दर्जनो से भी ज्यादा मुकदमे पंजीकृत है।घायल/ गिरफ्तार बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जिसके कब्जे मोके से एक बाईक,एक देशी तमंचा,चार जिंदा,दो खोखा कारतूस किए बरामद तथा इसके साथी की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति