दो शराब माफियाओं के साथ साथ एक एनडीपीएस एक्ट में लिप्त वारंटी भी हुआ गिरफ्तार

 👉सहारनपुर समाचार,,,,


➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम का शराब माफियाओं पर चला जोरदार चाबुक





*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देश पर धड़ाधड़ कार्रवाई*


*सहारनपुर*/

शराब तस्करों पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई करने वाले थाना कुतुबशेर प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीमों सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार व विजय सिंह ने दो अलग अलग मामलों में 28 पव्वै क्रेजी रोमियो एवम 32 पव्वै फ्रूटी रसभरी के साथ दो शराब माफियाओ नदीम उर्फ लम्बू पुत्र शकील निवासी एकता कालोनी शकूरी मस्जिद एवम नवल उर्फ नीटू पुत्र धर्मपाल निवासी जाटव नगर को किया गिरफतार।और यही नहीं इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एनडीपीएस एक्ट में निरूद्ध एक शातिर वारंटी साजिद पुत्र बहार अहमद निवासी एकता कालोनी निकट शकूरी मस्जिद को किया गिरफतार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध