बैंक आधारित स्वरोजगारपरक योजनाओं में बैंकर्स प्राथमिकता पर के0सी0सी0 बनाने हेतु आवेदन पत्र बैंको कराये उपलब्ध




सम्बन्धित विभागीय अधिकारी प्राप्त आवेदन पत्रो को बैंको उपलब्ध कराते हुये एल0डी0एम0 को दे सूची 


प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने पशुपालन, मत्स्य पालन व आवास सहित अन्य 


विभागों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा कर ली जानकारी 


मीरजापुर 25 अगस्त शुक्रवार को प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज बैंक आधारित विभिन्न स्वारोजगारपरक योजनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों व प्रबन्धक लीड बैंक के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी ली। मत्स्य पालन हेतु मत्स्य पालको के द्वारा मत्स्य पालन विभाग के योजना के तहत ऋण हेतु दिये गये प्रार्थना पत्रो के सापेक्ष स्वीकृति व वितरण के सम्बन्ध में लेते हुये बताया गया कि विगत वित्तीय वर्ष में 202 आवेदन प्राप्त हुये थे जो वित्तीय वर्ष समाप्त होने के उपरान्त अमान्य कर दिये। मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देशित करते हुये कहा कि इन आवेदको से पुनः समन्वय स्थापित कर इस वित्तीय वर्ष में आवेदन मत्स्य पालको के के0सी0सी बनाने के लिये कराया जाय तथा जिन-जिन बैंको में मत्स्य पालको खाता अधिक हो ऐसे बैंको में के0सी0सी0 बनाने हेतु आवेदन भेजा जाय तथा उसकी बैकवार सूची एल0डी0एम0 को भी उपलब्ध करा दी जाय ताकि के0सी0सी0 बनाने कार्य में प्रगति लायी जा सकें। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि मत्स्य पालकों का यदि कही रजिस्ट्रेशन आदि की आवश्यकता हो तो उनका रजिस्ट्रेशन मत्स्य विभाग के अधिकारी करवाना सुनिश्चित करायें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के प्रगति की भी समीक्षा की गयी। इसी प्रकार पशुपालन विभाग के पशुपालकों का भी के0सी0सी0 बनाने हेतु समुचित कार्यवाही की जायें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पशुपालको का के0सी0सी0 बनाये जाने के लिये प्राप्त लक्ष्य पूर्ति के दृष्टिगत वार्षिक लक्ष्य को मासिक लक्ष्य में विभाजित करते हुये कार्य में प्रगति लायी जाय तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रगति साप्ताहिक समीक्षा करते हुये के0सी0सी0 बनाने के लक्ष्य में प्रगति लायें। बैठक में उद्योग विभाग की समीक्षा करते हुये जे0डी0सी0 में प्राप्त 40 लक्ष्य ईकाईयों का सत्यापन कराकर रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाय। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण की भी समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सांसद आर्दश ग्राम योजना में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को निर्देशित किया गया कि मा0 सांसद लोकसभा/राज्य सभा महोदयगण के द्वारा चयनित सांसद आदर्श ग्राम में सभी बिन्दुओं पर कार्य संतृप्त कराना सुनिश्चित करें तथा जिन विभागों के द्वारा अभी तक कार्य नही कराये गये हैं उन्हें शो काज नोटिस जारी करते हुये एक सप्ताह के अन्दर कार्य कराना सुनिश्चित करायें। जिला बेसिक शिक्षा अ धिकारी के नवीन प्राथमिक विद्यालयों के कार्य की समीक्षा करते हुये बताया गया कि 72 स्कूल के सापेक्ष 41 पर कार्य प्रारम्भ किया गया हैं, 31 कार्य अनारम्भ है जिनमें से 16 कार्य आर0ई0डी0 के पास जो अनारम्भ हैं तथा 02 लोक निर्माण विभाग कार्यदायी संस्था के पास पुराने जर्जर भवन के मलबा नीलामी न होने के कारण तथा एक जमीन विवाद के कारण अनारम्भ हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने अभी तक नरायनपु विकास खण्ड के अन्तर्गत उक्त दोनो के स्कूलों की मलबा नीलामी कार्य न कराने जाने पर सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग करते हुये अविलम्ब कार्य कराने का निर्देश दिया। प्रारम्भ 41 कार्यो में 33 कार्य के लिये द्वितीय किश्त की मांग की गयी जिस पर सत्यापन के उपरान्त किश्त रिलीज करने का निर्देश दिया गया।बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह,उपायुक्त एन0आर0एल0एम0अनय मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी राजेश कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।


 प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों व अध्यापको की उपस्थिति कराये सुनिश्चित 


प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी क्षेत्रान्तर्गत नामांकन के सापेक्ष सबसे कम उपस्थित वाले पांच-पांच स्कूलों के प्रधानाध्यपक को दी जाये चेतावनी


शिक्षा की गुणवत्ता बनाते हुये बच्चों को बनाये निपुण


शिक्षक संकुल की बैठक कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वंय समीक्षा करते हुये मानक के अनुसार लाये प्रगति


मीरजापुर 25 अगस्त शुक्रवार को प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा जिला अनुश्रवण समिति की बैठक कर प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षा गुणवत्ता व अन्य कार्यो के प्रगति की जानकारी ली गयी। बैठक में निर्देशित किया गया कि ऐसे विद्यालय जिसमें बाउंड्रीवाल नही है तथा फर्नीचर एवं विद्यालय मरम्मत आदि की आवश्यकता है तो उन विद्यालयों का सर्वे करते हुये स्टीमेट तैयारकर सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी साप्ताह के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि कम्पोजिट ग्रांट के अन्तर्गत बजट उपलब्ध कराया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि सम्बन्धित विकास खण्ड में तैनात जे0ई0 से स्टीमेट विकास खण्ड अधिकारी से समन्वय स्थापित कर बवनाया जाय। इसी प्रकार इलेक्ट्रिक कार्य में आन्तरिक वायरिंग, शौचालय निर्माण, मेजर रिपेयरिंग, पेयजल हेतु समरसेबुल/रनिंग वाटर वायरिग आदि के स्टीमेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालयों मे सम्बन्धित सर्पोटिंग अधिकारी स्कूलों का निरीक्षण/सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी अपने मानक के अनुसार निरीक्षण करते हुये बच्चों की उपस्थित सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि प्रत्येक खण्ड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के दौरान अपने क्षेत्र के सबसे कम छात्रों की उपस्थित वाले कम से कम पांच-पांच विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों को चेतावनी देते हुये उपस्थिति सुनिश्चित करायें। निपुण भारत योजना को प्रभावी बनाते हुये बच्चों की ग्रेडिंग व स्कूलो की भी ग्रेडिंग करते हुये बच्चों को निपुण बनाये। निपुण भारत में सबसे खराब ग्रेडिंग वाले स्कूलों में खण्ड  शिक्षा अधिकारी स्वयं सर्वे करते हुये प्रगति लाना सुनिश्चित करें। शिक्षा संकुल की समीक्षा के तहत नामित अध्यापको की बैठक कर उन्हे शिक्षा संकुल के तहत कार्य करने हेतु प्रेरित किया जाय तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षा संकुल के कार्यो के प्रगति की स्वंय भी समीक्षा करे। जर्जर भवनों की नीलामी के मूल्यांकन हेतु सूची लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराते हुये अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 से समन्वय स्थापित कर मूल्यांकन करायें तथा उसकी नीलामी कराया जाय। मुख्य विकासअधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि जिन स्कूलों में छात्र कम आ रहे हैं उनके अध्यापक अभिभावको से सम्पर्क कर उपस्थिति सुनिश्चित करते हुये शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाये तथा बच्चों को निपुण बनायें। उन्होने यह भी कहा कि नये प्राथमिक विद्यालयों की स्वीकृति, वहां पर नामांकित बच्चों की संख्या के आधार पर प्रस्तावित किया जाय। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद,उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग देवपाल व अन्य सभी खण्ड शिक्षा उपस्थित रहें।


 रिजर्व पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी अपने यात्रा भत्ता की धनराशि प्राप्त नहीं की है, तो वे नियुक्ति आदेश की प्रति सहित मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर कराये उपलब्ध


मीरजापुर 25 अगस्त शुक्रवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने  बताया कि 395-छानबे (अ0जा0) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन-2023 में नियुक्त रिजर्व पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी को एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि जिन रिजर्व पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारी द्वारा अपने यात्रा भत्ता की धनराशि प्राप्त नहीं की गयी है, वे नियुक्ति आदेश की प्रति सहित मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय अवधि में उपस्थित होकर अपने यात्रा भत्ता की धनराशि प्राप्त करना सुनिश्चित करें। यदि उक्त निर्धारित अवधि तक यात्रा भत्ता की धनराशि प्राप्त नहीं की जाती है, तो उक्त धनराशि सम्बन्धित लेखाशीर्षक के अन्तर्गत राजकीय कोष में जमा करा दी जायेगी।


अपर जिलाधिकारी ने जनपद के  जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुनी समस्याए


जन प्रतिनिधियों की समस्याओ का प्राथमिकता पर होगा निस्तारण 


मीरजापुर 25 अगस्त शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी भू0/रा0 सत्य प्रकाश सिंह ने आज जनपद के  जन प्रतिनधिगण के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर जनता के द्वारा उनके पास आने वाले समस्याओं से रूबरू होते हुये कहा कि जन प्रतिनधिगण के द्वारा बताये गये समस्याओं/मुद्दो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जायेगा। उन्होने उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुये कहा कि किसी भी जन प्रतिनिधि के द्वारा किसी समस्या के बारे में दूरभाष पर या किसी माध्यम से अवगत कराया जाय तो उसे प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित करें। इस अवसर पर  जिलाध्यक्ष अपना दल एस इंजी0 राम लौटन बिन्द व  सांसद अरूण सिंह के प्रतिनिधि धनंजय पाण्डेय, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल के प्रतिनिधि रामबली, विधायक मझवा डाॅ विनोद बिन्द के प्रतिनिधि उमाशंकर बिन्द के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। 


जिला संवाददाता राजकुमार उपाध्याय

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति