ब्लॉक स्तरीय टीम द्वारा खजुरौल ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों का किया गया जांच

 


ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के पास ग्राम प्रधान कलावती देवी पर फर्जी भुगतान का लगाया था आरोप

 आवास धन उगाही के मामले पर प्रधान पति पर दर्ज हो चुका है मुकदमा

* प्रधान पति संजय गुप्ता पर आवास लाभार्थियों को धमकाने के आरोप में एससी एसटी में दर्ज हो चुका है मुकदमा

(संतोष सिंह) 

शाहगंज (सोनभद्र) विकासखंड घोरावल के ग्राम पंचायत खजुरौल इस समय नित नए -नए गंभीर प्रकरणों के चलते इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। मालूम हो कि इस ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में हुए बड़े पैमाने पर धांधली एवं भ्रष्टाचार का निपटारा हो नहीं पाता तब तक एक दूसरा मामला उजागर हो जाता है। बताया जाता है कि फर्जी समतलीकरण वी जेसीबी से तलाब खुदाई का मामले की जांच पूरी हुई नहीं की इसी बीच ग्राम प्रधान कलावती देवी द्वारा फर्जी पुलिया का लाखों रुपए का भुगतान करानें का  जिन्न प्रकट हो गया ग्रामीणों की शिकायत पर शनिवार को ग्राम पंचायत  खजुरौल में ब्लाक स्तरीय जांच पड़ताल की टीम पहुंची तो वहां पता चला कि पूर्व में क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए गए पुलिया निर्माण कार्य को वर्तमान 

 ग्राम प्रधान कलावती देवी द्वारा अपने द्वारा पुलिया निर्माण दिखाकर लगभग 6 लाख के ऊपर का फर्जी भुगतान करा लिया गया है।इस दौरान जांच अधिकारियों ने क्षेत्र पंचायत से काम करानें वाली कार्यदाई संस्था से संपर्क किया तो कार्यर्दाई संस्था के संचालक पूर्व प्रधान श्याम बिहारी जायसवाल नें मौके पर पहुंचकर कार्यदाई संस्था द्वारा पुलिया निर्माण होने की पुष्टि की। ब्लाक स्तरीय जांच पड़ताल टीम में अधिकारी के तौर पर मुख्य रूप से  एपीओ अभय सिंह,जेई एम आई हेमंत सिंह, प्रभारी खंड विकास अधिकारी महेंद्र कुमार शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति