एडी ने तीन चिकित्सक सहित 9 का वेतन रोकने के दिए निर्देश



 ब्यूरो-खबर- कमलेश पाण्डेय

राजगढ़ ।अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. आरपी पांडेय ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान तीन चिकित्सक दो फार्मासिस्ट 4 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए।चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की हाजिरी से नाराज एडी अनुपस्थित चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।साथ ही नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।कार्यवाही से स्वास्थ्य कर्मियों में खलबली मच गई।सीएचसी पर कार्यरत एक चिकित्सक के आवास पर पिछले दिनों अनट्रेंड बाहरी लड़कों से मरीज को इंजेक्शन लगाने का वायरल हुए वीडियो व खबरो का संज्ञान लेते हुवे अपर निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सीएचसी के निरीक्षण के दौरान डॉ पवनकुमार,डॉ.अनूप सिंह,डॉ.अजीत केसरवानी, फार्मासिस्ट बीबी सिंह, पंकज,एनएमए रमेश चंद्र, स्टाफ नर्स दीपा पाल,बीएएम संदीप रंजन, अवधेश कुमार सहित कुल नौ लोग अनुपस्थित रहे।एडी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ने अनुपस्थित चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मचारियों का एक दिन का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी कर एक सप्ताह में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।निरीक्षण के दौरान मरीज को पीने के लिए शुद्ध ठंडा पानी पेयजल,साफ सफाई, दवाइयां का वितरण संतोषजनक पाया गया।क्षेत्र में फैल रहे संचारी रोगों की रोकथाम साफ सफाई जीवन रक्षक दवाइयां की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।इसके अलावा उन्होंने दवा वितरण केंद्र जनरल वार्ड,जच्चा बच्चा केंद्र,जांच केंद्र,कंप्यूटर कक्ष कार्यालय सहित अभिलेखों का निरीक्षण किया।अप्रशिक्षित लड़कों से अपने आवास पर मरीजों का उपचार कराने वाले डॉ.अजीत केसरवानी को कड़ी फटकार लगाते हुए आइंदा शिकायत मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति