ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत पुलिस शिनाख्त मे जुटी



मीरजापुर पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत आज वृहस्पतिवार को पहाड़ा-झींगुरा स्टेशन के बीच लगभग चालीस वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर कटकर मौत हो गई जिसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिसपर उक्त स्थल पर थाना पड़री पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है 


*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपदीय महिला बीट पुलिसकर्मी “शक्ति दीदी” द्वारा 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव/कस्बों में जन चौपाल आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, स्वावलंबन के साथ-साथ उनके अधिकारों एवं शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में किया जा रहा जागरूक —*


मीरजापुर शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने तथा एवं जागरूक करने हेतु चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति” के विभिन्न फेज के सफल अभियानों के उत्साहवर्धक परिणामों के दृष्टिगत शासन के निर्देशानुसार मुख्यालय महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ के आदेश के क्रम में प्रत्येक माह 10 दिवसीय विशेष महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत महिला बीट तथा महिला हेल्प डेस्क के माध्यम से संचालित किये जाने वाले अभियान के अन्तर्गत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ति दीदी” के माध्यम से आउटरीच प्रोग्राम चलाया जा रहा है जो बीते 21अगस्त से आगामी 30 अगस्त तक चलाया जायेगा ।  वृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक ‘अभिनंदन’ के निर्देशन में जनपद के सभी थानों की महिला बीट पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा गांवों, कस्बों, स्कूलों/कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल/जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ "शक्ति दीदी" के रूप में जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है । जिसके क्रम में महिला पुलिस बीटअधिकारी/कर्मचारी "शक्ति दीदी" द्वारा नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांव/कस्बा में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करते हुए उनकी समस्याओं एवं शिकायतों का सुना जा रहा है । प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर सम्बन्धित अधिकारीगण को अवगत कराते हुए त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जा रहा है । महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया जा रहा है 


राजकुमार उपाध्याय 

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति