थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव लगातार कामयाबी की और,,

 👉सहारनपुर समाचार,,,,





➡️थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से,किया सरिया चोर गैंग का पर्दाफाश


*➡️गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार,44 कुंटल से ज्यादा सरिया व दो इलेक्ट्रॉनिक चीप बरामद*


*➡️जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया*


*सहारनपुर*/

थाना बड़गांव प्रभारी विशाल श्रीवास्तव ने अपने पुलिस टीम के सहयोग से एक सरिया चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह सदस्यों को 44 कुंटल से अधिक लगभग 3 लाख 60 हजार का सरिया व एक इलेक्ट्रॉनिक चीप बरामद कर सभी को भेजा जेल।आपको बता दें,कि पानीपत हरियाणा निवासी कुलदीप सिंह ने अपने ही कर्मचारी इकबाल व ऑल ग्रैस डवैलपर्स प्रा,लि,के अन्य आज्ञात कर्मचारियों पर अपनी कम्पनी का 44 कुंटल से अधिक का सरिया चोरी करने की रिपोर्ट थाना बड़गांव मे दर्ज कराई थी,मामला पंजीकृत होते ही इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने कई टीमों का गठन कर इस सरिया चोर गैंग की तलाश में लगा दी,तथा स्वयं भी मय दल बल के साथ दबिशे देते रहे,पुलिस टीमों ने भी अपना काम तेजी के साथ करते हुए भिन्न भिन्न प्रांतो एवम जिलों मे दबिशे देकर एक के बाद एक इस गिरोह के सभी सदस्यों इकबाल पुत्र अब्दुल रहमान निवासी भरतपुर राजस्थान,अफजाल उर्फ आफताब पुत्र दीन मोहम्मद निवासी जनपद गाजियाबाद,कोमल उर्फ रोहित पुत्र सतीश निवासी जनपद फिरोजाबाद,त्रिलोकी पांडेय पुत्र रामधनी पांडेय निवासी जनपद सिवान बिहार,वेदांत पुत्र देवेन्द्र जनपद नैनीताल उत्तराखंड एवम गौरव पांडेय पुत्र वीरेंद्र पांडेय निवासी प्रयाजराग को गिरफतार कर लिया,जिनकी निशानदेही पर 3 लाख 60 हजार रूपए का सरिया बरामद किया गया।इस गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया,कि इस गैंग की जांच चल रही है,छह चोर गैंग के सदस्यों को गिरफतार कर लिया गया।इस गिरोह का पर्दाफाश करने‌ वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव के अलावा,उपनिरीक्षक पंकज कुमार,ललित तोमर व अन्य पुलिस टीम शामिल रही ।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति