थाना नानोता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी एवम उनकी पुलिस टीम को मिली दो बड़ी कामयाबी

 👉👉आपरेशन मुस्कान👈👈


👉थाना नानौता से दो बडी खबर,,,,,





*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर के कड़े निर्देश पर थाना नानौता पुलिस ने खोज निकाले लापता दो नोजवान युवक*


*👉घर से लापता दो नोजवान युवको सुनील एवम वीशू को थाना नानौता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से सकुशल बरामद कर,किया परिजनों के सुपुर्द* 


*सहारनपुर*/

पुलिस ने कई बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए,अनेकों परिवारो को उनके बिछड़ों से मिलवाया,इसी का नाम *आपरेशन मुस्कान* है।आज भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों पर चलने वाले थाना नानौता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने मय हमराही फोर्स नरेश कुमार एवम नरदेव के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद लापता किशोर वीशू को पानीपत हरियाणा से सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया।बता दें,कि गांव छछरौली निवासी नीटू का 17 वर्षीय पुत्र वीशू परिवार को बिना बताए घर से कही चला गया था,जिसकी सूचना थाना नानौता पुलिस को भी दे दी गई थी।थाना प्रभारी चन्द्रसैन सैनी ने उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए एक टीम का गठन कर वीशू की तलाश में लगा दी,जिसे पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद सकुशल बरामद कर,उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।वीशू के परिजनो ने थाना प्रभारी चन्द्रसैन सैनी सहित उनकी टीम का किया धन्यवाद अदा।और यही नहीं एक और मामले में घर से नाराज़ होकर निकले 19 वर्षीय सुनील पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम बाढी माजरा को भी थाना नानौता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी द्वारा सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।19 वर्षीय सुनील भी परिवार वालों से नाराज़ होकर अपने घर से गायब हो गया था,जिसे चन्द्रसैन सैनी ने स्वम अपनी पुलिस टीम की मदद से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया।थाने पंहुचे सुनील के माता पिता ने भी थाना नानौता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी का दिल से आभार जताते हुए धन्यवाद अदा किया।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध