मार्ग दुर्घटना मे बाइक सवार महिला की मौत

 *संजय मालवीय संवाददाता सिद्धार्थन



सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर के थाना इटवा में शुक्रवार को इटवा ही थाना क्षेत्र के ग्राम हरिजोत के समीप एक वीभत्स घटना घटित हुई ।

दुर्घटनाके सम्बन्ध में बताया जाता है कि रीता पांडेय वार्ड न .3 बढ़नी निवासिनी  अपने पति विन्देश्वरी 50वर्ष के साथ बाइक से त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम प्यूरिया अपने माइके जा रही थी कि अचानक बाइक से गिर गयी ,जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गयी तबतक आनन फानन में आसपास के लोग एम्बुलेंस से सीएचसी लाए जहा चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध