Sonebhadra: रॉबर्ट्सगंज न्यायालय परिसर में हटाया गया




 कमलेश पाण्डेय सोनभद्र


 अतिक्रमण

अधिवक्ताओ में हुई नोक झोक


 सोनभद्र


रॉबर्ट्सगंज न्यायालय परिसर से रविवार की सुबह हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का काम भारी फोर्स की मौजूदगी में शुरू कर दिया गया है।सदर एसडीएम रमेश कुमार व सीओ सिटी राहुल पाण्डेय के मौजूदगी में फोर्स न्यायालय परिसर में से अतिक्रमण हटाया गया है। जेसीबी लगाकर व नगरपालिका के कर्मियों की तरफ से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ है। अतिक्रमण हटाता देख कई लोगों की तरफ से न्यायालय परिसर में लगाई गई मड़ई,टिन सेट आदि को अपने से ही हटाने का काम शुरू कर दिया गया। इसके पूर्व शनिवार को भी कई लोगों ने अपने से ही अतिक्रमण हटा लिया था। आपस मे ही अधिवक्ता करते रहे नोक झोक अधिकारी व पुलिस प्रशासन सबकी बाते सुनती रही आगे बुल्डोजन न चले उसके लिए अधिवक्ता ने वर्तमान अध्यक्ष से रखी बात।मौके पर एलआइयू भी रहे चप्पे चप्पे पर नजर बनाए रही।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध