छेड़छाड़ के आरोप में जावेद को हुई सजा

 👉न्यायालय समाचार,,,,,





*👉एसएसपी सहारनपुर डा,विपिन टाडा अपराधियों पर थानो से लेकर न्यायपालिका तक काफी सख्त*


*👉कस्बा गागलहेडी निवासी छेड़छाड़ के आरोपी जावेद को हुई 5 वर्ष कारावास की सजा तथा हुआ 13 हजार का जुर्माना*


*👉 नाबालिग लड़की के साथ जावेद पुत्र इस्लाम निवासी कस्बा गागलहेडी ने की थी छेड़छाड़*  


*👉उक्त मामले में अभियुक्त को सजा दिलाने मे एडीजीसी चंचल चौहान, उपनिरीक्षक अजयवीर सिंह,माॅनेरटिंग सैल एवम पेरोकार अंकित कुमार की भी अहम भूमिका रही*   


*सहारनपुर*/

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा,विपिन टाडा आजकल थानों से लेकर न्यायपालिका तक अपराधियों पर काफी सख्त एक्शन मे है।उनके इसी सख्त एक्शन के चलते जनपद पुलिस भी थानों से लेकर न्यायपालिका तक अभियुक्तों को सजा दिलाने मे लगातार कामयाब साबित हो रही है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश पर एक छेड़छाड़ के मामले मे माॅनिट्रिंग सेल एवम थाना गागलहेडी के पेरोकार अंकित कुमार द्वारा लगातार की गई सख्त पेरवी के चलते कल देर शाम माननीय न्यायपालिका द्वारा अभियुक्त जावेद पुत्र इस्लाम निवासी कस्बा गागलहेडी थाना गागलहेडी को सुनाई गयी 5 साल कारावास की सजा तथा लगा 13 हजार रूपए का अर्थदंड।आपको बता दें,कि उक्त अभियुक्त जावेद पुत्र इस्लाम निवासी कस्बा गागलहेडी-थाना गागलहेडी द्वारा एक नाबालिग लडकी के साथ छेड़खानी की गई थी,जिसमें आईपीसी की धारा 354 के साथ साथ 5/10 पोक्सो अधिनियम के तहत भी कार्रवाई हुई।जावेद को थाना गागलहेडी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।जिसका एक मुकदमा थाना गागलहेडी में आईपीसी की धारा 354 के तहत दिनांक 15-8-2018 को पंजीकृत हुआ था।माननीय न्यायालय में लगभग 5 साल तक लगातार चले इस मुक़दमे में कल देर शाम माननीय न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या-15 द्वारा अभियुक्त जावेद को सुनाई गयी पांच साल कारावास की सजा तथा 13 हजार रुपए का लगा अर्थदंड।हम आपको बता दें,कि इस समय एसएसपी डा,विपिन टाडा के सख्त निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।अपराधियों के विरूद्ध थानों से लेकर न्यायपालिका तक सख्त पेरवी की जा रही है तथा उन्हें माननीय न्यायपालिका तक भी बख्शा नहीं जा रहा है एवम सजा दिलवाई जा रही है।इस मामले में अभियुक्त जावेद को सजा दिलाने मे एडीजीसी श्रीमति चंचल चौहान,उपनिरीक्षक अजयवीर सिंह,माॅनेरटिंग सैल एवम पेरोकार अनुज कुमार की भी अहम भूमिका रही।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति