पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के सख्त एक्शन के चलते

 👉थाना कुतुबशेर एवम थाना फतेहपुर से दो बड़ी खबरें,,,,,*




👆👆👆👆👆👆👆👆


*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए*


*👉थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम ने किया एक शातिर वारंटी गिरफ्तार*


*👉थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम ने भी किया,एक चोर गिरोह का खुलासा,चोरी का माल बरामद*


*सहारनपुर*/

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के सख्त एक्शन के चलते एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों का हमेशा पालन करते हुए जहां थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर जहांगीर ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से एक शातिर वारंटी किशोरी लाल पुत्र भुल्लन को किया गिरफतार,तो वहीं थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर यमुना प्रशाद ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से आज एक चोरी का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर कासिब पुत्र कासिम निवासी हबीबगढ थाना कुतुबशेर को चोरी किए  टयूबवैल स्टार्टर के साथ किया गिरफ्तार।उक्त अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

📰 तेजस्वी किसान मार्ट का भव्य शुभारंभ — किसानों के सशक्तिकरण की नई दिशा

एफपीओ और ट्रेडर्स के बीच सहयोग बढ़ाने पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन

किसानों के उत्पादों के बाज़ार पर चर्चा, तेजस्वी किसान मार्ट की संगोष्ठी सम्पन्न