थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त की कुल हेक्टयर 0.2592 (20 विस्वा 09 धूर) जमीन (कीमत लगभग 02 करोड़ 04 लाख 50 हजार रुपये) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अधीन किया गया कुर्क



तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र




          पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में गैंगेस्टर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 27.02.2023 को थानाध्यक्ष थाना रामपुर बरकोनिया द्वारा थाना रायपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-101/2021 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986  से सम्बन्धित व गैंग के सक्रिय सदस्य शेरखान पुत्र जमालुद्धीन निवासी ग्राम खुटहनिया, थाना करमा, जनपद सोनभद्र के विरुद्ध उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986  की धारा 14(1) की कार्रवाई करते हुए अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराध करके अर्जित अवैध धन से ग्राम खुटहनिया, थाना करमा, जनपद सोनभद्र में अपने नाम से रजिस्ट्री की गयी जमीन कुल हेक्टयर 0.2592 (20 विस्वा 09 धूर) जिसकी कुल अनुमानित कीमत 2,04,50,000 रुपये (02 करोड़ 04 लाख 50 हजार) को श्रीमान जिलाधिकारी जनपद सोनभद्र के आदेश के अनुपालन मे उ0प्र0 गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 की धारा 14(1) नियमानुसार कुर्क किया गया ।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति