सूभरी मेहराब में श्मशान घाट मार्ग पर जलभराव बना मुसीबत

 



नागल

सूभरी मेहराब में  श्मशान घाट मार्ग पर जलभराव ग्रामीणों की परेशानी का सबब बना है। शव के अंतिम संस्कार को कीचड़ से होकर गुजरना पड रहा है। ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी समेत अनेक उच्चाधिकारियों को इस संबंध में कई प्रार्थना पत्र दिए परंतु समस्या का समाधान नहीं हो सका। अब पुनः जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि कुछ समय पूर्व जेई, सहायक विकास अधिकारी व ग्राम सचिव ने निरीक्षण कर तालाब तक नाला बनाया जाने की संस्तुति की थी। लेकिन अब जांच दल द्वारा दी गई रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। ग्राम प्रधान लख्मीचंद, सोन, कबूल सिंह, स्वर्ण सिंह, जितेंद्र, जितेश, सुरेश पाल, मिंट, अशफाक, मनीराम, सुंदर, इकबाल, जग सिंह समय सिंह आदि लोगों ने जिलाधिकारी से अभिलंब उनकी समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।


रिपोर्ट ओपी जैन संजीव विश्वकर्मा

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध