थाना जनकपुरी,थाना फतेहपुर एवम थाना सरसावा से बड़ी खबरें।




पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के सख्त आदेशों के चलते

👆👆👆👆👆👆👆👆


*एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम पुलिस अधीक्षक-नगर अभिमन्यु मांगलिक के कड़े निर्देश पर*

👆👆👆👆👆👆👆👆


*👉थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव,थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार एवम थाना सरसावा प्रभारी योगेश शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमों की तीन बड़ी खबरें*


*👉थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम ने जहां एक एसीड अटेक की फर्जी घटना बनाने वाले को किया गिरफतार,तो वहीं थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद की पुलिस टीम ने एक वांछित को किया गिरफतार*


*👉थाना सरसावा प्रभारी योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने भी हासिल की एक बडी कामयाबी*


*सहारनपुर*/

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय साहनी के सख्त एक्शन के चलते एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ विपिन ताड़ा व पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव,थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार एवम थाना सरसावा प्रभारी योगेश शर्मा की पुलिस टीमों ने आज ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अनगिनत अपराधियों को भेजा जेल।उनके इन्हीं आदेशों का पालन करते हुए थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम टीपी नगर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार एवम महिला उपनिरीक्षक शिवानी चौधरी ने मय दल बल सहित डिफैंस कालोनी निवासी एक ऐसे शातिर अपराधी तौसिफ अली पुत्र  जमील अहमद को गिरफ्तार किया,जिसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर रूपये ऐंठने की नियत से ऐसिड अटेक की एक फर्जी घटना दिखाकर,फर्जी मेडिकल बनवाकर फर्जी मुकद्दमा पंजीकृत करवाया था।जिसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया।और यही नहीं थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने भी एक शातिर अभियुक्त तंत्र मंत्र सम्राट अब्दुल्ला हसन पुत्र स्व निसार अहमद निवासी जनपद हरिद्वार को किया गिरफ्तार।थाना सरसावा प्रभारी योगेश शर्मा की पुलिस टीम वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर नरेश सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक शातिर बदमाश श्याम कुमार पुत्र कर्ण सिंह निवासी बीदपुर को घटना में प्रयुक्त देशी तमंचे सहित किया गिरफतार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।


✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति