एक्शन एड द्वारा जनपद सोनभद्र के विकाश खंड नगवा में संचालित किया जा रहा है संविधान यात्रा - कमलेश कुमार

 



तेजस्वी न्यूज जिला संवाददाता कमलेश पाण्डेय सोनभद्र


जनपद सोनभद्र के विकाश खंड नगवा के आदिवासी गांव सुअर सोत से प्रारंभ होकर  , धोबी ,  सियारिया , दरेव्व , देवाहर , नौडीहा, मड़पा  आदि विकाश खंड नगवा के 50गांव में *संविधान*  *यात्रा* का   किया जा रहा है ।

जिसमें एक्शन एड की ओर से कमलेश कुमार ने बताया की आज हर घर में संविधान की जानकारी होना बहुत ही जरूरी है 

जिससे की आदिवासी इलाकों में लोग संविधान के बारे में जान सके और अपने हक अधिकार को ले सके ।आज अभी भी नगवा ब्लाक के ऐसे गांव है जहा संविधान के बारे लोग जानते ही नहीं है। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य हर घर और परिवार में कानून की जानकारी हो जिससे हर परिवार सरकार की मुख्य योजनाओ से जुड़े और समता मूलक समाज की स्थापना हो सके । संविधान की प्रस्तावना और उद्देशिका , मूल अधिकार, मूल कर्तव्य आदि के  बारे में  संविधान यात्रा के दौरान लोगो को बताए जा रहा है  जिससे की  सभी को संविधान की मूल भूत जानकारी मिल सके इस संविधान यात्रा में कमलेश कुमार, अयोध्या प्रसाद खरवार, राजेश्वर खरवार, राम सेवक खरवार, तौहीद अली और भिन भिन गावों से संगठन साथियों ने संविधान यात्रा कार्यक्रम का अपने गावों में सहयोग किया।

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति