बेटी नही किसी से कम, छोड़ दो अपने भ्रम इसी स्लोगन के साथ मनाया गया कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम- राजेश कुमार खैरवार




आज दिनांक 27-02-2023 को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिल प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर  शाहगंज के रैपुरा  गाव में 08 नवजात बालिकाओं का केक काटकर कन्या जन्म उत्सव मनाया गया कार्यक्रम में कन्या के प्रति सकारात्मक सोच रखने हेतु  उपस्थित लोगो से  बेटीयो कि शिक्षा व सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया साथ ही नवजात बालिकाओं  को हिमालय बेबी किट व बधाई पत्र देकर बेटी के जन्म होने की बधाई दी गई एवं एक वृक्ष को बेटी के नाम पर लगाए जाने का अनुरोध किया गया तथा सरकार द्वारा संचालित  योजनाओ के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी मौकेपर  महिला शक्ति केन्द्र से  महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती नीतु यति  सिंह ,ज़िला समन्वयक सीमा द्विवेदी, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे व गाँव की आगनवाडी के साथ गाँव के आम जनमानस की उपस्थित रहीं

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध