कठिनई कुटिया में गुरु पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाया गया

 



श्री अनुपम हनुमान राम जानकी मंदिर कठिनई कुटिया में गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ में मनाया गया जिसमें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद पाया महंत कठिनई कुटिया श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर जयराम दास जी के द्वारा उपस्थित भक्तों को गुरु पूर्णिमा पर्व पर बड़ा ही सुंदर उपदेश दिया गया महंत जी ने कहा गुरु पूर्णिमा पर्व का बड़ा ही महत्व है उन्होंने बताया ,,गुरु बिन भवनिधि तरह न कोई| जो बिरंचि संकर सम होई | अगर कोई शंकर और ब्रह्मा के समान भी है तो भी बिना गुरु के कल्याण संभव नहीं है उन्होंने कहा कि गुरु एक किसान की तरह होता है जो शिष्य रूपी खेत में भक्ति रूपी बीज को होता है और बीज बोने के बाद में उसको सत्संग रूपी जल देता है और उसके द्वारा वह भक्ति का पौधा पल्लवित होता है पुष्पित होता है और जन-जन में उस धर्म का प्रचार प्रसार करता है इस अवसर पर बड़े दूर-दूर से भक्तों ने आकर गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बनारस प्रयागराज मिर्जापुर भदोही बाबतपुर और अन्य जगह से पीलीभीत और वृंदावन से आए हुए भक्तों द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु पूजन किया गया साथ में बहुत से भक्तों ने आज के शुभ अवसर पर गुरु दीक्षा ग्रहण की गुरु दीक्षा ली साथ में अपने गुरुदेव भगवान का आशीष प्राप्त किया साथ यह भी बताया कि मोक्ष प्राप्ति उपाय क्या है उन्होंने बताया मोक्ष प्राप्त करने के लिए गुरु की भक्ति करना आवश्यक है क्योंकि भक्ति से हर संसार की वस्तु प्राप्त हो सकती है।महराज के परम शिष्य सुरेश चंद्र पाण्डेय कठिनई द्वारा यह जानकारी दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध