सरकार के फरमान को ठेंगा दिखाते डॉक्टर,सरकारी अस्पताल में बाहर की जाँच व दवाओं के लिए लिखी जाती है पर्ची।





रायपुर ,सोनभद्र


सरकारी  फरमान को ठेंगा दिखा रहे हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी, नगवां के सरकारी डॉक्टर, मरीजों को बाहर की दवा, और बाहर जांच हेतु बनाते हैं दबाव,

मरीजों की होती है जेब ढीली।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी में डॉक्टरों की मनमानी से   प्राइवेट पैथोलॉजी व मेडिकल स्टोर की कट रही चांदी।  

 प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड नगवा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी में डॉक्टर शुभम त्रिपाठी द्वारा मरीजों को बाहर की जांच व दवा के लिए लिखी जाती है पर्ची।आज  ग्राम पंचायत सिकरवार के मरीज अलीयार पुत्र नंगइ  ने बताया कि मेरे  चेहरे पर फोड़ा फुन्सी निकल आया है मैं  दवा लेने  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वैनी गया तो वहां पर डॉक्टर ने खून  जांच हेतु सरकारी अस्पताल के सामने नामचीन प्राइवेट पैथोलॉजी प्रकाश पैथोलॉजी में भेज दिए। वहां से जांच करने के बाद डॉक्टर द्वारा दवाई प्राइवेट मेडिकल स्टोर पर लेने को कहा गया। जब कि सरकार का फरमान है कि मरीजों को एक भी दवा बाहर की नही लिखी जाय,  विशेष परिस्थितियों में भी महंगी   दवा न लिखी जाय। इसके बारे में  कुछ कलम कारो ने  डा0 से जानना चाहा तो  डॉक्टर शुभम त्रिपाठी ने  अपना आपा खो दिया । अनाप-शनाप बोलने लगे।  और अन्त में कहे कि मैं यहां से खुद जाना चाहता हूं। डा0 के इस रवैये से स्थानीय क्षेत्र के मरीजों  में रोष व्याप्त है।स्थानीय लोगों ने मुख्य चिकित्साधिकारी व जिलाधिकारी का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। जिससे मरीजों  को उचित इलाज मिल सके।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध