कठिनई कुटिया पर श्रीमद्भागवत कथा का भव्य समापन ब्रज की होली के साथ

 


श्री अनुपम हनुमान रामजानकी मंदिर कठिनई कुटिया में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमें व्यास आचार्य श्याम बिहारी चतुर्वेदी वृन्दावन वाले द्वारा कथा प्रवचन किया गया कथा 5 जुलाई से 11 जुलाई प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का प्रषंग किया गया जिसमें बहुत ही सुंदर मार्मिक कथा प्रसंगों वर्णन किया जाता था, कथा के अंतिम दिवस 11 जुलाई को व्रज की होली उत्सव मनाया जिसमे भक्तो ने फूलो की होली का आनंद ओर होली गीतों पर भक्तों ने खूब थिरके हजारो की संख्या  में श्रोता पधारे मिर्ज़ापुर, भदोही, वाराणसी,समस्त  क्षेत्र वासी श्रीमद्भागवत कथा में पधारे कथा का आयोजन  मीना प्रमोद शर्मा, गीता पबित्र शर्मा, प्रिया संजीव शर्मा पीलीभीत उत्तर प्रदेश एवं समस्त कठिनई क्षेत्र वासी ने पूरा सहयोग किया गया। महराज जी के परम शिष्य सुरेश चंद्र पाण्डेय कठिनई द्वारा यह जानकारी दिया गया। तत्पश्चात 12 जुलाई को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया मंदिर के महंत महामंडलेश्वर 1008 जयरामदास के द्वारा, महामंडलेश्वर स्वयं उपस्थित रहे व भक्तों को दर्शन देकर अपना आशीर्वाद वचन भी दिया।

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध