अवधूत भगवान राम आश्रम में मनाया गया गुरु पूर्णिमा






दुद्धी / सोनभद्र| स्थानीय कस्बे में स्थित कलकली बहरा वार्ड नंबर 7 में स्थित  अवधूत भगवान राम आश्रम  में अघोर सेवा मंडल एवं भक्तजनों सहित स्थानीय जनों के द्वारा सुबह 7 बजे से मंदिर प्रांगण की पूजा की तैयारियों को लेकर साफ सफाई की गई , जिसमे सर्वप्रथम अवधूत भगवान राम की समाधि भसमेस्वर पर पुष्प अर्पित कर भक्तगणों ने दीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना करते हुए हुए बाबा अवधूत भगवान राम व अघोर सेवा मंडल के महान गुरुओं को स्मरण किया गया और उसके उपरांत मंदिर प्रांगण के सभी देव स्थलों पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाए गए |गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति आश्रम प्रांगण में पूजा अर्चना प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन होता चला आ रहा है आज इसी क्रम में अघोर  सेवा मंडल के सभी परिवार व स्थानीजनों के द्वारा गुरु पूर्णिमा मनाई गई और प्रसाद के रूप में चना व सूजी का हलवा वितरित किया गया वही दुद्धी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह अपने हमराहीयो के साथ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंदिर प्रांगण में बाबा के दर्शन करने आए और बड़े ही श्रद्धा व आस्था के साथ मत्था टेक अवधूत भगवान राम को स्मरण किया एवं प्रसाद ग्रहण किया इस मौके पर आश्रम की देखरेख कर रहे पुजारी राजकिशोर चंद्रवंशी, बब्बन जायसवाल ,विनोद मिश्रा ,मंगल पनिका ,सुधीर चंद्रवंशी ,मनोज उर्फ पिंटू चंद्रवंशी, पवन जौहरी,  इब्राहिम खान, रवि सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे|

Comments

Popular posts from this blog

केरल, असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात सहित 7 प्रदेशो में तेजस्वी किसान मार्ट निगरानी समिति का गठन

नरैनी ब्लॉक के एफपीओ, बुंदेली महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा स्थापित किया जा रहा देश का पहला स्टोर जहाँ पर 200 से अधिक एफपीओ के शुद्ध खाद्यान होंगे उपलब्ध