एसएसपी एवम एसपी-सिटी के दिशा निर्देशो का थाना कुतुबशेर प्रभारी द्वारा सख्ती के साथ पालन



👆👆👆👆👆👆👆👆👆

थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित ने स्वम अपनी पुलिस टीम के सहयोग से पकड़ा हत्याकांड में शामिल हत्याभियुक्त

*********************************

*थाना सदर प्रभारी हरेंद्र सिंह एवम थाना फतेहपुर प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमों ने भी पकड़े 3 शातिर अपराधी*

**********************************

*थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा मृतका हिना की हत्या मे शामिल वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार,भेजा जेल*

**********************************

*सहारनपुर*/

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक-नगर के दिशा निर्देशो का पालन करने वाले तथा बदमाशो को लोहे के चने चबाने वाले,थाना कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए,एक महिला की हत्या में शामिल हत्याभियुक्त को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।इसके अलावा थाना सदर बाजार प्रभारी हरेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में एक शराब तस्कर को किया गया गिरफ्तार।और यही नही थाना फतेहपुर प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने दो एटीएम कार्ड चोर को किया गिरफतार।आपको बता दें,कि

कुतुबशेर प्रभारी पीयूष दीक्षित ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से धारा 302/201 में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए एक महिला हिना की हत्या में शामिल वांछित आरोपी फैय्याज उर्फ मुखिया पुत्र रियाज अहमद निवासी मौहल्ला हौजखेडी रोड राजपूत कालोनी 62 फुटा रोड को मतलूब मस्जिद के गेट के सामने से आज दोपहर लगभग 1.40 बजे किया गिरफ्तार।थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया,कि आरोपी फैय्याज उर्फ मुखिया द्वारा अपना जुर्म का इकबाल करते हुए मौ,उस्मान के साथ मिलकर मृतका हिना की हत्या कर साक्ष्यो को छिपाया गया था।अभियुक्त फैय्याज उर्फ मुखिया का चालान कर जेल भेज दिया गया है।इसके अलावा थाना सदर बाजार के सब इंस्पेक्टर विजय सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग के चलते एक शराब माफिया मेहरदीन पुत्र असलम निवासी मानकमऊ को 22 पव्वै देशी शराब हरियाणा मार्का सहित पकड़ा।और यही नहीं थाना फतेहपुर के उप-निरीक्षक करन ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से दो एटीएम चोर रोबिन पुत्र सोमपाल निवासी मधुबन विहार ओजपुरा-थाना सदर बाजार एवम अनुज पुत्र पाल्लेराम निवासी गलिना चौक,प्रदीप विहार-थाना सदर बाजार को 25 अलग अलग बैंकों के एटीएम कार्ड के साथ किया गिरफतार।इन तीनो अभियुक्तों को भी जेल भेज दिया गया है।


*रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान*

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति