थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज चाहल ने पकड़ा दस हजारी इनामी एवम टाॅप-10 बदमाश

 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवम पुलिस अधीक्षक नगर के कड़े निर्देश पर थाना देहात कोतवाली प्रभारी द्वारा अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्यवाही



👆👆👆👆👆👆👆👆👆


*थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज चाहल के अलावा थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिह एवम थाना नानोता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी की अपराधियों पर तेज कार्रवाई*

***********************************

*सहारनपुर*/

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ, विपिन टाडा एवम पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशो का हमेशा पालन करने वाले थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने आज अपनी पुलिस टीम के सहयोग एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है,जो एक हिस्ट्रीशीटर टाॅप-10 अपराधी है,और जिस पर 10 हजार रूपए का इनाम भी घोषित था।आपको बता दें,कि थाना देहात कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चाहल आज अपनी पुलिस टीम कांस्टेबल श्रवण,विष्णु एवम विवेक के साथ यहां ग्राम महेश्वरी के बस अड्डे पर चैकिंग पर थे,कि अचानक सामने से आ रहा बदमाश अब्दुल वहाब उर्फ लोटन पुत्र निसार निवासी घानाखंडी पुलिस टीम को देखते ही भाग खडा हुआ,थाना प्रभारी मनोज चाहल को भी मामला समझते देर नहीं लगी,वह भी अपनी टीम के साथ बदमाश के पीछे भागे,जिसकी चारों और से घेराबंदी कर पकड़ लिया,थाना प्रभारी मनोज चाहल ने जब इस बदमाश को थाने लाकर इससे सख्ती के साथ पुछताछ की गई,तो पुलिस के भी इसकी अपराधिक हिस्ट्री सुनते ही,मानो पेरो तले धरती खिसक गई हो।थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने बताया,कि अब्दुल वहाब जनपद का सबसे बड़ा हिस्ट्रीशीटर एवम थाने का टाॅप-10 अपराधी निकला,जिस पर 10 हजार का इनाम भी घोषित था।और यही नहीं जिस पर गैंगस्टर एक्ट भी लगी थी।मनोज कुमार चाहल ने बताया,कि यदी इस हिस्ट्रीशीटर की गिरफतारी ना होती,तो यह इनामी बदमाश कभी भी,किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था,जिसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया गया।इसके अलावा थाना गागलहेडी प्रभारी सूबे सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र सिंह ने एक रेप के मामले में फरार चल रहे शातिर अपराधी जगदीश पुत्र रूढ़ा निवासी ग्राम कैलाशपुर को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।और यही नही थाना गंगोह प्रभारी जसवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में भी उनकी पुलिस टीम वरिष्ठ उप-निरीक्षक जयवीर सिंह एवम उप-निरीक्षक अनीत कुमार ने एक नशा तस्कर सालिम पुत्र अलीहसन को 14 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफतार।थाना नानोता प्रभारी चन्द्रसैन सैनी ने भी आज एक वांछित अपराधी पंकज उर्फ भुल्लर पुत्र सुरेंद्र को किया गिरफतार।सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।


रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/अनूप धीमान

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति