डीएलएसए सचिव ने एक्सईएन बिजली विभाग व डीएफओ सहित कई अधिकारियों को भेजा कारण बताओ नोटिस




सोनभद्र:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विनय कुमार सिंह ने आज दिनांक 14 .07. 2022 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के विश्राम कक्ष मैं बैठक आयोजित की गई ।

    जिसमें अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग डीएफओ ओबरा व राबर्ट्सगंज उप श्रम आयुक्त पिपरी बैठक में उपस्थित नहीं हुए। इन लोगों के द्वारा अनुपस्थिति का कोई भी कारण अथवा सूचना पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में अवगत नहीं कराया गया जिस पर पूर्णकालिक सचिव विनय कुमार सिंह द्वारा घोर आपत्ति जताते हुए उक्त सभी अधिकारियों को ""कारण बताओ नोटिस"" जारी किया तथा अपनी जबाब स्पष्टीकरण करने को कहा गया कि क्यों ना आप लोगों के विरुद्ध माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा आयोजित लोक अदालत को सफल बनाए जाने हेतु बैठक में अनुपस्थित रहना यह दर्शाता है आपकी मंशा माननीय सर्वोच्च न्यायालय के विपरीत है तथा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनकल्याणकारी वह जन सहभागिता के लिए आयोजित की जाती है। जिससे आम जनमानस लाभान्वित हो जिस पर आपकी अनुपस्थिति जन कल्याण के विपरीत पाई गई उठ के संबंध में समुचित जवाब ना देने पर होगी विधिक कार्यवाही ।


   उक्त जानकारी पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  विनय कुमार सिंह के द्वारा दी गई

Comments

Popular posts from this blog

आपसी बात चित को विवाद के रूप में गलत तरीके से सोशल मीडिया पे चलाया जा रहा है।

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का हुआ समापन

भ्रष्टाचार के में डूबा घोरावल विकास खण्डमनरेगा घोटाले में जांच के नाम पर हो रही खानापूर्ति